जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिये आगे आए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार

Welfare Work

सचखंडवासी की याद में 25 जरूरतमंद बच्चों को बांटे गर्म कपड़े

रतिया (तरसेम सैनी शामवीर)। पूज्य गुरु संत डॉ.गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत लगातार मानवता के कार्य बढ़-चढ़कर कर रही है। सुख हो या दु:ख हर अवसर पर सेवादार मानवता भलाई कार्य करना कभी नहीं भूलते। इसी कड़ी के तहत मंगलवार को प्रेमी परवीन इन्सां, बोबी मोंगा इन्सां परिवार ने सचखंडवासी माता कौशल्या देवी की 16वीं पुण्यतिथि पर अपने निवास स्थान पर बरसी प्रथाए नामचर्चा करवाई एवं उनकी याद में 25 जरूरतमंद बच्चों को ठंड से बचाव के लिए सर्दी के गर्म वस्त्र कोट, जाकेट, टोपियां इत्यादि वितरित की गई। Welfare Work

नामचर्चा की शुरूआत जोन प्रेमी सेवक रजनीश इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर की। इसके पश्चात कविराजों ने पवित्र ग्रंथों से भजन बोलकर गुणगान किया। अंत में 10 मिनट सुमिरन कर दिवगंत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सचखंडवासी के परिजन,परवीन इन्सां, बॉबी इन्सां, पुनीत इन्सां, गुरांश इन्सां, रजत इन्सां, अनीता इन्सां, रचना इन्सां, सरिता इन्सां, कोमल इन्सां, रूहांश, एलिजा, सिमर व साध संगत उपस्थित रही।

डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने 25 जरूरतमंद बच्चों को दी जर्सियां

सादुलशहर (सचकहूँ न्यूज/नरेश सेठी)। डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक सादुलशहर की साधसंगत ने आज स्थानीय वार्ड नं 19 के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में 25 जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म जर्सियां भेंट कर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों का अनुसरण किया। जर्सी वितरण से पूर्व डेरा सच्चा सौदा की मर्यादा के अनुसार विनती शब्द का उच्चारण किया गया। Welfare Work

Cleanliness Campaign: विदेशी धरा पर ‘शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी’ ने वातावरण की शुद्धता को …

इस दौरान 85 मैम्बर कमेटी के हरीश बजाज व अन्य शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों में सुखमंदर सिंह बराड़, रघुवीर कौर इन्सां श्रीगंगानगर व छमन दीप इन्सां का सराहनीय योगदान रहा । इनके अलावा 15 मैम्बर रिंकू नागपाल इन्सां, सच कहूँ एजेंसी होल्डर व 15 मैम्बर ब्लॉक सादुलशहर एडवोकेट तिलक चलाना इन्सां, राजेन्द्र वधवा इन्सां, नगर प्रेमी सेवक प्रीत बजाज इन्सां, मनीष बजाज, राजू ज्ञानानी, दुली चन्द इन्सां सहित गणमान्यजन उपस्थित थे। संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य राधेश्याम शास्त्री व स्टाफ पृथ्वीराज चौहान ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का इस पुनीत सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।

डेरा प्रेमियों ने ईंट भट्ठे पर बांटे गर्म वस्त्र | Welfare Work

धमतान साहिब (सच कहूँ/ कुलदीप नैन)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत मानवता भलाई के 167 कार्य निरंतर करती है। इसी कड़ी में एमएसजी सेवा भंडारा माह में ब्लॉक धमतान साहिब से डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने गांव जुलहेड़ा के ईंट भट्ठे पर 28 परिवारों के 126 सदस्यों को गर्म वस्त्र वितरित किए ।

गर्म वस्त्रों में कंबल, जर्सी, जूते, जुराब, टोपे, महिलाओं के लिए गर्म सूट, कुर्ते पायजामे और पेंट शर्ट इत्यादि शामिल रहे। इस सेवा कार्य में धमतान साहिब से प्रेमी रणबीर इन्सां, ओमप्रकाश इन्सां, सुमित इन्सां, सुखदेव इन्सां, राजवन्ती इन्सां, फूली इन्सां, किताबो इन्सां, सुमन इन्सां, भानपती इन्सां, सन्तोष इन्सां सहित साध संगत ने सहयोग किया। ब्लाक के जिम्मेवारों ने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए साध संगत द्वारा जरूरतमंदों के लिए गर्म कपड़े बांटे जा रहे हैं ताकि गर्मी से कोई भी प्रभावित न हो। Welfare Work

Room Heaters Side Effects: यदि आप भी चलाते हैं सर्दियों में रूम हीटर तो जान लें इससे पैदा होने वाला …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here