Sanitation Workers Strike: 6 दिन से हड़ताल पर सफाई कर्मी, व्यवस्था बिगड़ी

Abohar News
Abohar News: 6 दिन से हड़ताल पर सफाई कर्मी, व्यवस्था बिगड़ी

नियमित करने की मांग, अबोहर में सरकार का पुतला जलाया

  • बेनतीजा रही बैठक, दोपहर बाद निकाली रैली

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। Sanitation Workers Strike: पक्का करने की मांग को लेकर पिछले 6 दिनों से हड़ताल पर बैठे अबोहर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की किसी भी अधिकारी और प्रशासन द्वारा सुनवाई ना किए जाने के बार सफाई सेवकों ने मंगलवार को शहर में रोष रैली निकालते हुए सदर बाजार चौक पर नगर निगम प्रशासन का पुतला फूंक प्रदर्शन किया।

बता दें कि, नगर निगम के 238 कच्चे सफाई सेवक पक्का करने की मांग कर रहे हैं। इनकी हड़ताल के कारण कचरा उठाने वाले 25 टिपर, 4 ट्रैक्टर-ट्राली और एक जेसीबी नगर निगम परिसर में खड़े है। वहीं शहर के कचरा डंपों पर भी कचरे के ढ़ेर लगे हैं जिन पर मंडरा रहे आवारा पशु इस कचरे को सड़क पर बिखेर रहे हैं। मंगलवार को सफाई सेवकों की एक विशेष मीटिंग एसडीएम कृष्ण पाल राजूपत के साथ हुई, लेकिन यह बैठक भी बेनतीजा रही। जिसके चलते सफाई सेवकों ने दोपहर बाद रोष रैली निकाली और प्रशासन का पुतला भी फूंका। Abohar News

इस दौरान डा. अंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी करने पर केंद्र सरकार का भी पुतला फूंका गया। प्रदर्शनकारी सफाई सेवकों का कहना था कि, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान सफाई सेवक यूनियन के प्रधान पवन कुमार व अन्य सदस्यों ने बताया कि हड़ताल के पांचवें दिन सोमवार को नगर निगम के मेयर विमल ठठई ने हड़ताली कर्मचारियों से बातचीत कर उन्हें आश्वासन दिया था कि नगर निगम कमिश्रर से उनकी मांगें पूरी करने की सिफारिश करेंगे। लेकिन अभी तक हल नहीं हुआ है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– Haryana-Punjab Weather Alert: सावधान! हरियाणा व पंजाब में कोल्ड वेव के साथ धुंध का अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here