मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। Quidditch Event: एल.एस. रहेजा कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स के बी.ए.एम.एम.सी. विभाग द्वारा हाल ही में आयोजित बहुप्रतीक्षित क्विडिच प्रतियोगिता ने रीटेक 2025 की शुरुआत को यादगार बना दिया यह बात फेस्ट प्रतिनिधि सच कहूँ को कही। इस वर्ष की थीम “क्वेस्ट फॉर द मिस्टिक रेल्म्स” ने वास्तव में उपस्थित सभी लोगों की कल्पना को जीवंत कर दिया।
कॉलेजों की उत्साहजनक भागीदारी
हैरी पॉटर से प्रेरित इस खेल में मुंबई भर के कॉलेजों की टीमों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने मैदान में अपनी ऊर्जा और उत्साह का प्रदर्शन किया, जहाँ वे कड़ी प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ खेल का आनंद भी लेते रहे। यह आयोजन केवल जीत-हार तक सीमित नहीं था, बल्कि इसमें खेल का आनंद, नई दोस्तियां और फैंटेसी एवं जादू के प्रति प्रेम का जश्न भी शामिल था। प्रतिनधि ने बताया कि इस फेस्ट में क्विडिच (Quidditch) गेम में टीम जंगल बुक विनर रही, पहला “रनर अप टीम “लार्ड ऑफ़ दा रिंग्स” रही तथा दूसरी रनर अप टीम “अवतार” रही।
टीम रीटेक का समर्पण | Quidditch Event
क्विडिच की सफलता का श्रेय “टीम रीटेक” के समर्पित प्रयासों को जाता है। नेतृत्वकर्ताओं और स्वयंसेवकों के इस जुनूनी समूह ने हर छोटे विवरण की योजना बनाने में हफ्तों बिताए, जिससे कार्यक्रम सुचारू रूप से चल सका। उन्होंने पर्दे के पीछे रहकर एक ऐसा अनुभव तैयार किया, जिसने हर उपस्थित व्यक्ति पर अमिट छाप छोड़ी।
आगामी रीटेक 2025 का आगाज
क्विडिच तो केवल शुरुआत थी। इसने 6 और 7 जनवरी को होने वाले मुख्य रीटेक 2025 महोत्सव के लिए एक आदर्श मंच तैयार किया। यह महोत्सव विभिन्न कॉलेजों के छात्रों को रोमांचक प्रतियोगिताओं में भाग लेने, अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने और शानदार प्रस्तुतियों का आनंद लेने के लिए एक साथ लाएगा।
यादगार पलों का संगम | Quidditch Event
क्विडिच प्रतियोगिता केवल एक खेल नहीं थी – यह खुशी, टीमवर्क और यादगार पलों से भरा एक दिन था। प्रतिभागी, आयोजक और दर्शक सभी मुस्कुराते हुए लौटे, रीटेक के अगले रोमांचक अध्याय का बेसब्री से इंतजार करते हुए।
बता दें कि राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूँ तथा पत्रिका सच्ची शिक्षा इस उत्सव को मीडिया पार्टनर के रूप में कवर कर रही है।
यह भी पढ़ें:– Haryana-Punjab Weather Alert: सावधान! हरियाणा व पंजाब में कोल्ड वेव के साथ धुंध का अलर्ट