सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Sadulpur News: द्रोणाचार्य नेशनल बॉक्सिंग एकेडेमी राजगढ की मुक्केबाज नकिता कुमारी निवासी गगोर ने 75 किलो भार वर्ग में गोल्ड मैडल जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। भटिण्डा पंजाब में चल रही आल इण्डिया इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल गेम्स में महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर की तरफ से खेलते हुए नकिता कुमारी ने एम डी यूनिवर्सिटी रोहतक की श्वेता को एकतरफा मुकाबले में पराजित करते हुए लगातार 5वीं जीत हासिल की और मंगलवार को फाइनल में गोल्ड मैडल प्राप्त किया। द्रोणाचार्य अवॉर्डी चीफ कोच अनूप कुमार बघेला, शिक्षक संघ के मनोज पूनिया, एडवोकेट ओमप्रकाश कालरी, वरिष्ठ अध्यापक प्रदीप सहारण आदि ने साथ गए कोच रोहित टोकस व परिजनों को बधाई दी तथा मिष्ठान वितरित कर खुशी मनाई। Sadulpur News
शिक्षक मनोज पूनिया ने बताया कि पिछले साल भी नकिता कुमारी ने स्कूली नेशनल गेम्स नोएडा में गोल्ड मैडल प्राप्त किया था तथा यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप ट्रायल में द्वितीय स्थान पर रही थी और यूथ खेलो इंडिया नेशनल गेम्स में भी ब्रोंज मैडल हासिल कर लिया था। नकिता कुमारी की उपलब्धि पर खेल प्रेमियों में उत्साह देखा गया तथा राजगढ़ हिसार रोड स्थित नेशनल बॉक्सिंग एकेडेमी में मुक्केबाजों के अभिभावकों ने कोच अनूप कुमार को साधुवाद दिया।
यह भी पढ़ें:– सेवानिवृत्ति पर जनपद न्यायाधीश को दिया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’