कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: जनपद न्यायाधीश के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित करके उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान विभिन्न न्यायालयों में कार्यरत न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार आगामी 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे है। बुधवार से न्यायालयों में शीतकालीन अवकाश शुरू हो रहा है, जिसके चलते मंगलवार को जनपद न्यायालय परिसर में स्थित डिस्ट्रिक्ट कोर्ट प्रांगण में जिला जज का विदाई समारोह आयोजित किया गया। Kairana News
इस दौरान विभिन्न न्यायालयों में तैनात न्यायिक अधिकारियों ने बुके भेंट करके जिला जज का अभिनंदन किया। साथ ही, उनके खुशहाल जीवन की कामना करते हुए सफल सेवानिवृत्ति के लिए शुभकामनाएं ज्ञापित की गई। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। विदित रहे कि जिला बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ता विगत 19 दिसंबर को बार भवन में जनपद न्यायाधीश का विदाई समारोह आयोजित कर चुके है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– द न्यू हाइट्स एकेडमी में हर्षोल्लास से मनाया गया क्रिसमस फेस्टीवल