Dowry Death Case: दहेज हत्या के मामले में कार्रवाई करने की मांग
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। शादी में कम दहेज लाने के लिए तंग-परेशान करने, एक लाख रुपए व बाइक की मांग पूरी न करने पर तीन बच्चों की मां को जबरन जहर पिलाकर मारने के प्रकरण में कार्रवाई न होने पर शहीद भगतसिंह क्लब ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। मंगलवार को शहीद भगतसिंह क्लब अध्यक्ष अमन राजपूत के नेतृत्व में सदस्यों ने पीडि़त परिवार से मुलाकात की। क्लब अध्यक्ष अमन राजपूत ने कहा कि अगर इस मामले में तीन दिन में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो बैठक बुलाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन की रूपरेखा बनाई जाएगी। Hanumangarh News
गौरतलब है कि इंदिरा देवी (50) पत्नी लीलूराम मेघवाल निवासी छापांवाली पीएस सादुलशहर जिला श्रीगंगानगर ने 11 नवम्बर को महिला पुलिस थाना में लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री सुमन की शादी करीब 9 वर्ष पूर्व इन्द्राज पुत्र हरीकृष्ण मेघवाल निवासी गांव पक्कासारणा के साथ हुई थी। उसकी पुत्री गांव पक्कासारणा के पास खेत में बनी ढाणी में अपने पति व बच्चों के साथ रहती थी। उसकी पुत्री के सास-ससुर गांव पक्कासाारणा में रहते हैं। शादी के बाद से ही सुमन का पति इन्द्राज, ससुर हरीकृष्ण, सास गुड्डीदेवी, जेठ सुरेन्द्र कुमार, जेठानी सुनीता उर्फ रानी उसकी पुत्री को कम दहेज लाने की बात कहकर ताने मारने लगे।
उससे मारपीट करते। शादी के बाद उसकी पुत्री के तीन संतानें हुईं। ससुराल पक्ष के लोग उसकी बेटी के लडक़े सौरव के जन्म के बाद छुछक में 1 लाख रुपए व बाइक की मांग को लेकर उसकी पुत्री सुमन को तंग-परेशान करने लगे। 13 नवम्बर की शाम करीब 6 बजे सुमन ने उसे कॉल कर रोते हुए बताया कि उसके साथ इन्द्राज, गुड्डी देवी, सुरेन्द्र कुमार, सुनीता पत्नी सुरेन्द्र कुमार व हरीकृष्ण ने मिलकर मारपीट की व जान से मारने के लिए उसे बांधकर जहर पिला दिया है। मुझे इनसे बचा लो। ऐसा कहते हुए सुमन ने कॉल काट दी।
इस पर उसने अपने पुत्र मुकेश कुमार व पुत्री गोमती को तुरंत पक्कासारणा भेजा लेकिन वहां सुमन के ससुराल पक्ष के लोग नहीं मिले। उसकी पुत्री ढाणी से बाहर करीब आधा किलोमीटर चलकर आ गई व रास्ते में पड़ी थी। उसके पुत्र मुकेश व पुत्री गोमती ने सुमन को पक्कासारणा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। वहां से सुमन को टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया। रास्ते में सुमन ने दम तोड़ दिया। मुकदमे की जांच वृताधिकारी मीनाक्षी कर रही हैं। Hanumangarh News
अतिरिक्त मुख्य अभियंता, तत्कालीन सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता व कॉन्ट्रेक्टर गिरफ्तार