MCX Gold Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। जहां पहले सोने की कीमतों में गिरावट का दौर जारी थी वहीं अब सोने की कीमतें में उछाल जारी है। आज मंगलवार, 24 दिसंबर को सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला जोकि सुबह के सत्र में घरेलू वायदा बाजार में सोने के कारोबार में देखने को मिला है। इसका कारण है सकारात्मक वैश्विक संकेत। हालांकि, अमेरिकी डॉलर में तेजी और बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी ने सोने के लाभ को सीमित कर दिया। Gold Price Today
रॉयटर्स की रिपोर्ट अनुसार, अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी की मदद से डॉलर दो साल के उच्च स्तर के करीब रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में, सोना चमका है। पिछले सत्र में, मिश्रित अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में उछाल के बीच सोना फरवरी के लिए 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,144 रुपये प्रति 10 ग्राम पर वायदा कारोबार कर रहा था। Gold Price Today