महाराणा प्रताप खेलगांव उदयपुर भ्रष्टाचार से सम्बन्धित प्रकरण मामला
जयपुर (सच कहूँ न्यूज़)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कार्रवाई करते हुए उदयपुर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव चित्रकूट नगर में क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्यों में अनियमितताओं के संबंध में प्राथमिकी की सत्यापन रिपोर्ट, तकनीकी समिति की रिपोर्ट, एफएसएल जयपुर एवं गुण नियंत्रण प्रयोगशाला, सा.नि.वि उदयपुर से प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट तथा संबंधित रिकॉर्ड के आधार पर मामला किया गया था। जिस पर एसीबी की उदयपुर टीम ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में अतिरिक्त मुख्य अभियंता, तत्कालीन सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता एवं कॉन्ट्रेक्टर को गिरफ्तार किया है। Jaipur News
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि इस प्रकरण में आरोपितों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान जयपुर ने चालानी आदेश प्राप्त कर तत्कालीन सहायक अभियन्ता नगर विकास प्रन्यास उदयपुर हाल अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर देवेश कुमार शर्मा, तत्कालीन कनिष्ठ अभियन्ता नगर विकास प्रन्यास उदयपुर हाल सेवानिवृत विमल कुमार मेहता , तत्कालीन सहायक अभियन्ता नगर विकास प्रन्यास उदयपुर हाल सेवानिवृत मुकेश जानी और ठेकेदार डायरेक्टर मैसर्स प्रमाण कन्स्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड, उदयपुर हेमराज वरदार को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय के पेश किया गया। जहां न्यायालय विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम उदयपुर ने चारों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। Jaipur News
SHO Suspended: एफआईआर नहीं लिखने वाले एसएचओ पर गिरी ‘गब्बर’ की गाज