Cleanliness Campaign: विदेशी धरा पर ‘शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी’ ने वातावरण की शुद्धता को चलाया अभियान!

Cleanliness Campaign

लंदन व बर्मिंघम ने लगाए 680 पौधे

लंदन/बर्मिंघम (सच कहूँ न्यूज)। इंग्लैंड के ब्लॉक लंदन की साध संगत द्वारा पावन एमएसजी सेवा भंडारा माह को समर्पित पर्यावरण की शुद्धता के लिए लंदन के मिल्फील्डज पार्क में 635 पौधे लगाए गए। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के 27 सेवादारों ने इंग्लैंड के मूल नागरिकों के साथ मिलकर पूरे उत्साह के साथ पौधारोपण किया। सेवादारों ने कुछ ही समय में सैकड़ों पौधे रोपित कर क्षेत्र के वातावरण को शुद्ध रखने का संदेश दिया। Cleanliness Campaign

वहीं ब्लॉक बर्मिंघम की साध संगत द्वारा ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट वैडनसबरी में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के 32 सेवादारों ने वहां के मूल नागरिकों के साथ मिलकर 100 बडे बैग कूड़ा कर्कट एकत्रित किया। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के 32 सेवादारों ने ब्लैकबैरी लेन, कोवैंटरी में 45 पौधे भी लगाए। मूल नागरिकों ने सेवादारों के सेवा प्रति जज्बे की भरपूर प्रशंसा की।

 

माल्टा में सेवादारों ने चलाया सफाई अभियान | Cleanliness Campaign

माल्टा। पवित्र एमएसजी सेवा भंडारे को समर्पित माल्टा (यूरोप) में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने वातावरण को साफ सुथरा रखने के लिए सफाई अभियान चलाया गया। यह सफाई अभियान मार्स सिटी में चलाया गया जिसमें शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के 21 वॉलिंटियर्स ने भाग लिया। इस दौरान सेवादारों की ओर से पार्क सहित आसपास के स्थानों की सफाई कर उन्हें चकाचक किया गया और कूड़े के 30 बैग इक्कठे किए गए। सेवादारों के द्वारा किए गए इस कार्य की स्थानीय लोगों ने भरपूर प्रशंसा की गई। जिम्मेवारों ने बताया कि साध संगत पूज्य गुरुजी द्वारा चलाए जा रहे 167 मानवता भलाई कार्यों को लगातार कर रही है और आगे भी निरंतर जारी रखेगी। Cleanliness Campaign

Body Donation: डबवाली के बलवंत सिंह इन्सां का मरणोपरांत ‘अमर सेवा’ मुहिम में महत्वपूर्ण योगदान!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here