Haryana News: हरियाणा के इस जिले की जल्द बदलेगी तस्वीर, सीएम सैनी ने दी बड़ी जानकारी

Haryana News
Haryana News: हरियाणा के इस जिले की जल्द बदलेगी तस्वीर, सीएम सैनी ने दी बड़ी जानकारी

Haryana News:  करनाल (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज इंद्री विधानसभा क्षेत्र को विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए लगभग 11 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत की कुल 4 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें मुगल माजरा गांव में 33 के.वी. सब-स्टेशन तथा मटक माजरी गाँव में स्विमिंग पूल का उद्घाटन शामिल है। इन पर 9 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत आई है। इनके अलावा मुख्यमंत्री ने बीबीपुर जाटान व दनियालपुर के उप स्वास्थ्य केंद्रों का शिलान्यास किया। इन पर 1 करोड़ 28 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सोमवार को जिला करनाल के इंद्री विधानसभा क्षेत्र में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंद्री हल्कावासियों के लिए घोषणाओं की झड़ी लगाई। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि महाग्राम योजना के तहत गाँव संगोहा व संघोई में पेजयल, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य तीव्र गति से किया जायेगा, इस पर 24 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

रखरखाव के लिए 5 करोड़ रुपए देने की भी घोषणा की | Haryana News

मुख्यमंत्री ने इंद्री में छठ पूजा घाट बनाने, पीडब्ल्यूडी की सड़कों के नवीनीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये तथा मंडी बोर्ड की सड़कों के नवीनीकरण के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की। साथ ही, इंद्री हलके के स्कूलों के नवीनीकरण और उनके रखरखाव के लिए 5 करोड़ रुपए देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि बड़ा गांव के सब सेंटर को पीएचसी में अपग्रेड किया जाएगा। हर्बल पार्क के विस्तार और सौंदर्यकरण का कार्य तीव्रता से किया जायगा। धनौरा एस्केप में पानी के कारण प्रभावित होने वाले गांवों की समस्या का भी निराकण किया जाएगा, ताकि जलभराव के कारण फसलों को नुकसान न हो। इसके अलावा, गुढ़ा इंद्री में वार्ड नंबर 10, 11, 12, 13 में बसे लोगों को मालिकाना हक देने के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका निरीक्षण करके नियमानुसार हल निकलवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंद्री जैनपुर रोड से इंद्री खेड़ा रोड तक इंद्री एस्केप ड्रेन के साथ 2.5 किलोमीटर के कच्चे रास्ते को पक्का किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि इंद्री एस्केप पर वीआर ब्रिज बनाया जायगा और पुराने पुल का नवीनीकरण भी किया जाएगा। इंद्री एस्केप पर आरडी 0-5200 से दायीं ओर रास्ते का निर्माण किया जायगा। उन्होंने कहा कि इंद्री बाईपास को फोर लेन करने के लिए फिजिबिलिटी चेक करवाकर इस कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने उपरोक्त घोषणाओं के अलावा, इंद्री के विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।

धन्यवाद कार्यक्रम में इंद्री के विधायक एवं हरियाणा विधानसभा के मुख्य सचेतक रामकुमार कश्यप ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार इंद्री पहुंचने पर नायब सिंह सैनी का हलका की तरफ से अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र में तीसरी बार भाजपा सरकार बनी है, इसमें हलका के लोगों का भी योगदान रहा है। दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के लिये उन्हें नायब सिंह सैनी को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण पिछली बार मुख्यमंत्री यहां के लोगों की मांगों पर कोई ऐलान नहीं कर सके थे लेकिन तीसरी बार सरकार बनने पर उन्हें सवाया करके पूरी करने का वादा किया था। विधायक ने इस मौके पर मुख्यमंत्री के सम्मुख क्षेत्र के विकास संबंधी करीब दो दर्जन से अधिक मांगें रखीं।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में हलके में करोड़ों रुपये के अनेक विकास कार्य कराये गये। भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विकास की गति को और तेज किया जायेगा। न केवल लंबित कार्यों को पूरा कराया जायेगा बल्कि नये प्रोजेक्ट भी शुरू कराये जायेंगे। श्री कश्यप ने कहा कि विकास कार्यों में धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जायेगा। हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का फायदा मिले। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है। हल्का वासियों के लिए उनके द्वार हर समय खुले हैं।

इस अवसर पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता, भाजपा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बृज भूषण गुप्ता, केन्द्रीय मंत्री एवं करनाल के सांसद के प्रतिनिधि कविन्द्र राणा, पूर्व विधायक रमेश कश्यप,भाजपा नेता भारत भूषण जुयाल, सुनील गोयल, राजबीर शर्मा,सोहन सिंह राणा, मेहर सिंह कलामपुरा, प्रवीण लाठर,रघबीर बतान, ईलम सिंह, धर्मपाल शाडिल्य, पंकज काम्बोज, मंडलाध्यक्ष अमनदीप सिंह विर्क, अनिल चौहान, अमित खेडा,श्यामलाल कश्यप, रणबीर गोयत, महिन्द्र सिंह पंजोखरा, मेमसिंह भौजी, मोहन सैनी सहित भाजपा के वरिष्ठद्द नेता गण एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहें। Haryana News

Jaipur Metro: जयपुर मेट्रो का होगा विस्तार, लोगों को मिलेगा ये बड़ा लाभ, बनेंगे नए स्टेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here