प्रत्येक बूथ पर 250 सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य: बडोली

Kharkhoda News
Kharkhoda News: प्रत्येक बूथ पर 250 सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य: बडोली

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: रोहतक मार्ग पर स्थित स्थानीय विधायक पवन के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर 250 सदस्य नए बनाने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं की मेहनत से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने का सीधा सा मतलब है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे जुड़ जाना। Kharkhoda News

क्योंकि प्रत्येक सदस्य के पास सरकार की हर प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी व पार्टी के हर प्रकार की गतिविधियों की जानकारी प्रत्येक सदस्य के मोबाइल फोन पर पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को देश के स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस सुखशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा।  जिसमें उनके कार्यकाल में देश में किए गए अभूतपूर्व विकास योजनाओं का देश को अवगत करवाने का काम पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में हरियाणा सरकार किसानों की 24 फसलों पर एमएसपी के द्वारा खरीद कर रही है। Kharkhoda News

विपक्षी पार्टी द्वारा किसानों को गुमराह किया जा रहा है।  भाजपा ने हमेशा किसने की आय बढ़ाने व उनकी फसलों का उचित मूल्य देने का काम किया है । जिससे आज प्रदेश व  देश का किसान अपने आप में आत्मनिर्भर है। विधायक पवन ने कहा कि पहली बार खरखौदा में कमल का फूल खिलाने काम जनता ने किया है। शहर में जो विकास कार्य 15 साल से नहीं हुए थे वह सब पूरे के जाएंगे जिसकी शुरुआत हो चुकी है। पूरे 5 साल में क्षेत्र की दिशा और दशा बदल दी जाएगी। इस मौके पर, जिला परिषद  चेयरपर्सन मोनिका दहिया, राजवीर दहिया, सितेंद्र दहिया, विजय पांचाल, सतीश सेहरी, गुलशन ठेकेदार आदि मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– 20 हजार की आबादी वाले शहर में नहीं कोई मैदान या खेल स्टेडियम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here