जींद के डॉ. मृत्युंजय गुप्ता का न्यूयार्क में सम्मान, पूरे विश्व से चुने गए 10, भारत से अकेले

Jind News
Jind News: जींद के डॉ. मृत्युंजय गुप्ता का न्यूयार्क में सम्मान, पूरे विश्व से चुने गए 10, भारत से अकेले

जींद (सच कहूं न्यूज)। Jind News: जींद के सिविल अस्पताल में एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. मृत्युंजय गुप्ता को न्यूयॉर्क सोसाइटी ऑफ एनेस्थीसियोलॉजिस्ट्स द्वारा आयोजित व अमेरिका सरकार द्वारा प्रायोजित विश्व के सबसे प्रतिष्ठित सम्मेलनों में से एक, 78वें पोस्ट ग्रेजुएट एनेस्थेसिया (पीजीए) सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय स्कॉलर के रूप में आमंत्रित किया गया। Jind News

पूरे विश्व से केवल 10 विशेषज्ञों को अंतर्राष्ट्रीय स्कॉलर के रूप में चुना गया, जिसमें भारत से मात्र डॉ. गुप्ता का इस सम्मान के लिए चयन किया गया। वे केवल 27 वर्ष की उम्र में इस उपलब्धि को प्राप्त करने वाले अब तक के सबसे कम उम्र के अंतर्राष्ट्रीय स्कॉलर के रूप में भी सम्मानित हुए। Jind News

डॉ. मृत्युंजय गुप्ता ने न्यूयॉर्क में आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में न केवल भारत का प्रतिनिधित्व किया, बल्कि एनेस्थीसिया क्षेत्र में अपने अनुभवों को अंतर्राष्ट्रीय मंच से साझा करते हुए भारत की श्रेष्ठता और क्षमताओं को भी प्रस्तुत किया। आयोजकों ने डॉ. गुप्ता की प्रतिभा को सम्मानित करते हुए उनकी यात्रा का पूरा खर्च प्रायोजित किया, जिसमें आने जाने का एयर फेयर व टाइम्स स्क्वायर के प्रतिष्ठित मैरियट माविस होटल में रुकने, खाने पीने की सुविधा भी शामिल थी।

गुप्ता ने बताया कि यह उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव था। न्यूयॉर्क में मैंने विश्व के प्रमुख एनेस्थीसियोलॉजिस्ट्स और स्वास्थ्य विशेषज्ञों से उनके अनुभवों से और अत्याधुनिक तकनीकों एवं नवाचारों के बारे में सीखा। जो भी मैंने वहां से सीखा है, उसे मैं अपने कार्यक्षेत्र जींद और देश के स्वास्थ्य क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल करूंगा। इसके साथ ही, मैं आगे भी नई-नई रिसर्च कर स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास करता रहूंगा। Jind News

यह भी पढ़ें:– Haryana News: सैनी सरकार ने हरियाणा के किसानों की कर दी मौज, लिया ये बड़ा फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here