श्रीगंगानगर (लखजीत सिंह/सच कहूं न्यूज)। शहर की सबसे बड़ी व्यापारिक संस्था दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन (The Ganganagar Traders Association) के अध्यक्ष पर पर भूपेन्द्र आहूजा निर्वाचित हो गए है। उन्होंने एकतरफा मुकाबले में जगदीश बंसल को 230 मतों के अंतर से पराजित किया। भूपेन्द्र आहूजा को 570 व जगदीश बंसल को 340 मत प्राप्त हुए। चुनाव अधिकारी द्वारा बड़ा अंतर रहने पर भूपेन्द्र आहूजा को निर्वाचित घोषित किया। जैसे ही ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन से आहूजा के निर्वाचन की घोषणा हुई तो व्यापारियों में हर्ष की लहर दौड़ गई और वे एक दूसरे को बधाईयां देते नजर आए। भूपेन्द्र आहूजा की बड़ी जीत को धर्मवीर डूडेजा की ट्रेडर्स एसोसिएशन पर मजबूत पकड़ को माना जा रहा है। Sri Ganganagar News
जानकारी के अनुसार चुनाव कार्यक्रम के अनुसार रविवार सुबह मतदान करने का सिलसिला मंडी में बने तीन बूथ पर प्रारम्भ हुआ जो शाम चार बजे तक चला। मतदान की समाप्ति के बाद मतगणना करवाई गई। मतदान परिणाम जानने के भारी संख्या में व्यापारी ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन के समक्ष जमे हुए थे। मतगणना के बाद भूपेन्द्र आहूजा को 230 मतो से विजयी घोषित कर दिया गया। कोषाध्यक्ष पद के चुनाव में सुशील सिंघल को 463 व शुभम को 446 मत प्राप्त हुए इस प्रकार सुशील सिंघल 17 मतों से निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव अधिकारी रामवतार महिपाल, गुरबक्श सिडाना व जगदीश ने विजेता प्रत्याशियों को निर्वाचन का प्रमाण पत्र देकर पद की शपथ दिलवाई। मतदान के दौरान विधायक जयदीप बिहाणी भी मतदान स्थल पर पहुंचे और व्यापारियों से चर्चा करते नजर आए। Sri Ganganagar News
शादी कर ज्वैलर-बिजनेसमैन और इंजीनियर से वसूले 1.21 करोड़