Bathinda-Ajmer Greenfield Expressway: भठिण्डा-अजमेर ग्रीनफील्ड हाई-स्पीड कॉरिडोर को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये

Bathinda-Ajmer Greenfield Expressway
Bathinda-Ajmer Greenfield Expressway: भठिण्डा-अजमेर ग्रीनफील्ड हाई-स्पीड कॉरिडोर को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये

Bathinda-Ajmer Greenfield Expressway सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। चूरू सांसद राहुल कस्वां ने केन्द्रीय सडक परिवहन व राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी से मुलाकात कर सडक परिवहन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात रखी। उन्होंने बताया कि भठिण्डा-अजमेर ग्रीनफील्ड हाई-स्पीड कॉरिडोर के निर्माण की अनुमति जारी की जानी अति आवश्यक है। परिवहन की दृष्टि से यह कॉरिडोर देश के लिए काफी अहम है। यह गुजरात से पंजाब तक सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करने के साथ-साथ दूरी व समय की बचत करेगा। इस कॉरिडोर का बड़ा हिस्सा हमारे चूरू संसदीय क्षेत्र में से होकर गुजरेगा, जो क्षेत्र के विकास में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।

यह हाई-स्पीड कॉरिडोर कांडला पोर्ट की दूरी 200 किलोमीटर कम करेगा और ट्रांसपोर्टेशन के लिए अतिरिक्त मार्ग के रूप में अहम साबित होगा। रेलवे की दृष्टि से भी दो रेलवे कॉरिडोर को जोडऩे का काम करेगा। उन्होंने कहा कि चूरू से जालधंर तक नया राष्ट्रीय राजमार्ग-703 बनना है। इस राजमार्ग के निर्माण कार्य को अतिशीघ्र शुरू करते हुए सात मीटर की बजाय 10 मीटर चौड़ाई का किया जाए। साथ ही इस राजमार्ग पर स्थित संसदीय क्षेत्र के शहर नोहर, साहवा, तारानगर व चूरू आदि में बाईपास का निर्माण किया जाए ताकि बढ़ती शहरी आबादी के मध्यनजर भविष्य की जरूरतों का ख्याल रखा जा सके और आवागमन को सुगम बनाया जा सके। सांसद राहुल कस्वा ने कहा कि बड़े प्रोजेक्ट के लिए हम लगातार प्रयासरत, मेहनत अवश्य रंग लायेगी,पिछले पांच साल से हम इस प्रौजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए प्रयासरत हैं। हमारे संसदीय क्षेत्र के नोहर, भालेरी, सरदारशहर, चूरू, रतनगढ़ के हिस्से से नये मार्ग के रूप में निकलेगा। मंत्री महोदय ने इस कॉरिडोर की अनुमति जल्द देने का आश्वासन दिया है। इस कॉरिडोर का 75 प्रतिशत हिस्सा राजस्थान में होने से व्यापक पर स्तर पर लाभ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here