एक गोल्ड सहित 3 पदक विजेताओं का किया भव्य स्वागत
रानियां (सुनील कुमार/राजेन्द्र गाबा)। सोनीपत के सीआरए कॉलेज में आयोजित राज्य स्तरीय हरियाणा ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2024 में गांव नानुआना के तीन खिलाड़ियों के मेडल लेकर गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बच्चों के स्वागत में ढोल नागड़े, डीजे व पुष्प वर्षा की तो वहीं लोगों ने नोटों के हार पहनाकर गांव की गलियों से स्वागत रैली निकाली। Sirsa News
कोच पवन कुमार ने बताया कि 14 व 15 दिसंबर को इंडिया एथलेटिक्स की ओर से दो दिवसीय अंडर-8, 10 व 12 आयुवर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान व यूपी सहित अन्य राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में गांव नानुआना से 10 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें से अंडर 10 आयुवर्ग में भाग लेते हुए नीरज ने बैक थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड व 200 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान के साथ सिलवर मैडल हासिल किया है। Sirsa News
इसी क्रम में अंडर 12 आयुवर्ग में अर्पित ने 200 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान तथा अंडर 10 आयुवर्ग में लक्षमी ने 100 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए रजत पदक प्राप्त किया। गांव किसान नेता हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि इन बच्चों को मैडल दिलवाने में सबसे बड़ा सहयोग कोच पवन का है जो बिना किसी फीस के गांव के करीब 60 बच्चों को दिन रात खेलों की तैयारी करवा रहा है।
पदक विजेताओं ने कहा इस सम्मान को कभी कम नहीं होने देंगे | Sirsa News
वहीं पदक विजेता नीरज, अर्पित व लक्षमी ने कहा कि समाजसेवी हरजिन्द्र सिंह व ग्रामीणों ने उनका बहुत सम्मान किया है। वे इस सम्मान को कभी कम नहीं होने देंगे। उन्होंने गांव के अन्य बच्चों को खेलों में आगे आने व नशे जैसी बुराईयों से दूर रहने की अपील की तो वहीं सरपंच व समस्त ग्राम पंचायत से बच्चों को खेलों की तैयारी के लिए आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण खेल ग्राऊंड व खेल किटें उपलब्ध करवाने की मांग रखी। इस अवसर पर रानियां थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने विजेता बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया व नशे से दूर रहकर पढाई के साथ साथ खेलों में आगे आने के लिए प्रेरित किया। इसी के साथ गांव से पंच सदस्य विनोद कुमार व अन्य समाजसेवी लोगों ने बच्चों का हौंसला बढाया।
बच्चों में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस इनको साफ सुथरा मैदान व खेल सुविधाओं की जरूरत है। अगर बच्चों को खेलों में आगे लाया जाए तो इनका सर्वांगीण विकास होगा तथा नशे से दूर रहकर सुनहरे भविष्य का निर्माण कर विश्व स्तर पर जिले व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। -कोच पवन कुमार।
राज्य स्तर पर बच्चों द्वारा गोल्ड, सिल्वर व रजत पदक लेकर आना बहुत सौभाग्य की बात है। इन बच्चों की लग्र व मेहनत का पूरा श्रेय कोच पवन व अभिभावकों को जाता है। पंचायत बच्चों को खेलों में आगे लाने के लिए हर संभव सहयोग करेगी। – हीरालाल भरनावा, सरपंच नानुआना।
सिरसा का ये युवक नकली इंस्पेक्टर असली पुलिस पर झाड़ रहा था रौब तो…!