गांव फतेहपुरिया नियामत खां का है युवक | Sirsa News
Fake Inspector Arrested: ओढां, राजू। बडागुढ़ा थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुरिया नियामत खां निवासी एक युवक को स्वयं को इंस्पेक्टर बताकर राजस्थान पुलिस पर रौब झाड़ना महंगा साबित हुआ। संदेह होने पर पुलिस ने जब जांच-पड़ताल की तो सब फर्जी पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने उसको कार सहित हिरासत में ले लिया। Sirsa News
बताया जा रहा है कि राजस्थान की बीकानेर की पांचू थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारत माला रोड पर जा रही बिना नंबरों की एक वरना कार को रुकवाया। पुलिसकर्मियों ने जब कार में सवार युवक से पूछताछ की तो उसने रौब झाड़ते हुए आईडी दिखाकर कहा कि वह पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर है। उसकी कार में 3 स्टार लगी पुलिस की एक जैकेट भी पड़ी हुई थी। संदेह होने पर पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसकी पोल खुल गई। फिर उक्त युवक ने कहा कि उसका भाई पुलिस इंस्पेक्टर है। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने कार की तलाशी ली तो कार से कई नंबर प्लेट, कई गाड़ियों के दस्तावेज तथा कई लोगों की अलग-अलग आईडी बरामद हुई। इसके साथ-साथ युवक द्वारा दिखाई गई पुलिस की आईडी भी फर्जी पाई गई।
जांच पड़ताल में युवक की असली पहचान हरियाणा के सरसा जिला के बडागुढ़ा थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुरिया नियामत खां निवासी सुरेश कुमार के रूप में हुई। बीकानेर के पांचू थाना के प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार को इंपाउंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सुरेश कुमार मूल रूप से फ तेहपुरिया नियामत खां का रहने वाला है, लेकिन वह पिछले काफी वर्षांे से सरसा में रहा है। Sirsa News
Maharashtra Road Accident: तेज रफ्तार डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला