Maharashtra Road Accident: तेज रफ्तार डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला

Maharashtra Road Accident
Maharashtra Road Accident: तेज रफ्तार डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला

पुणे, 23 (एजेंसी)। महाराष्ट्र के पुणे में एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया, जहां पर एक तेज रफ्तार डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला डाला, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। Maharashtra Road Accident

पुलिस ने डंपर के ड्राइवर को हिरासत में लिया है | Maharashtra Road Accident

जानकारी के अनुसार घटना पुणे के वाघोली के केसनंद फाटा में बीती देर रात की है। इस दर्दनाक हादसे में घायल सभी लोग मजदूर हैं। रविवार देर रात ही ये लोग काम के सिलसिले में अमरावती से पुणे आए थे। घटना चूंकी पुलिस स्टेशन की पास की है, तो पुलिस ने हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए ससून अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के वक्त फुटपाथ पर कुल 12 लोग सो रहे थे और कई अन्य लोग फुटपाथ के किनारे एक झोपड़ी में सो रहे थे।

इसी दौरान भारी भरकम डंपर तेज रफ्तार से फुटपाथ पर चढ़ गया और वहां सो रहे 9 लोगों को कुचलते हुए आगे निकल गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पीड़ितों को बचाने के लिए दौड़े। इसी बीच पुलिस भी आई गई, जिसके बाद पुलिस ने डंपर के ड्राइवर को हिरासत में लिया है। मोटर व्हीकल्स एक्ट (एमवीए) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत ड्राइवर पर केस दर्ज किया गया है। Maharashtra Road Accident

Kairana Road Accident: रेत से भरे डंफर की चपेट में आई स्कूटी, ससुर-दामाद गम्भीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here