जयपुर (सच कहूं न्यूज)। Jaipur Police: जयपुर पुलिस ने शादी कर युवकों को लूटने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। महिला ने मैरिज ऐप या मेट्रोमोनियल साइट के जरिए शहर के एक नामी ज्वेलर से शादी की थी। शादी के बाद घर से 36.50 लाख के गहने और कैश लेकर भाग गई थी। फिर देहरादून में ज्वेलर पति और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज करवा ब्लैकमेल करने लगी। रविवार को मुरलीपुरा थाना पुलिस की टीम ने उत्तराखंड में दबिश देकर उसे पकड़ लिया। पुलिस जांच में पता चला कि महिला पहले भी एक बिजनेसमैन और सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी कर रुपए वसूल चुकी है। आरोपी महिला तीनों से अब तक 1.21 करोड़ रुपए वसूलने के साथ ही 2 को जेल भी पहुंचा चुकी है। Jaipur News
डीसीपी- वेस्ट अमित कुमार ने बताया- झोटवाड़ा निवासी नामी ज्वेलर ने 29 जुलाई 2023 को मामला दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया- पहली पत्नी की मौत होने के बाद घर पर छोटे बच्चों की देखरेख व जीवन साथी के लिए मेट्रोमोनियल साइट जीवन साथी डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन कर दिया। साइट के जरिए नीलम (बदला हुआ नाम) से कॉन्टैक्ट हुआ। उससे मिलने लिए देहरादून गए। सहमति के बाद फरवरी-2023 में मानसरोवर में शादी हो गई। ज्वेलर ने बताया- शादी के बाद पत्नी नीलम ने ससुराल आकर घरवालों का विश्वास जीत लिया। जुलाई 2023 में अलमारी में रखे करीब 30 लाख के गहने, 6.50 लाख कैश और कीमती सामान समेट कर चुपचाप गायब हो गई। Jaipur News
अमित कुमार ने बताया- जांच में सामने आया कि नीलम देहरादून उत्तराखंड की रहने वाली है। साल 2013 में आगरा निवासी बिजनेसमैन के बेटे के साथ शादी की थी। कुछ दिन बाद ही उसके खिलाफ टॉर्चर का केस दर्ज करवा दिया। इसमें राजीनामा के नाम पर 75 लाख रुपए वसूल किए थे। मुरलीपुरा थाने की स्पेशल टीम बनाकर उत्तराखंड भेजा गया। पुलिस टीम ने उत्तराखंड में उसके घर पर दबिश देकर पकड़ा और जयपुर लेकर आई। इसके बाद रविवार को अरेस्ट कर लिया।
जांच में सामने आया कि महिला ने साल 2017 में गुरुग्राम निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर से भी शादी की थी। कुछ समय बाद ही पति पर अननैचुरल संबंध बनाने और ममेरे देवर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया। संगीन धाराओं में दर्ज करवाए मामले में 10 लाख रुपए वसूले थे। महिला ने झोटवाड़ा निवासी ज्वेलर पति के खिलाफ भी अननैचुरल संबंध बनाने और पूरे परिवार के खिलाफ रेप की रिपोर्ट दर्ज करवा रखी है। Jaipur News
यह भी पढ़ें:– कृषि संबंधी योजनाओं की जानकारी के लिए एसबीआई बैंक ने लगाया सेमिनार