सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। ‘नशा नहीं नौकरी दो’ के लिए जयपुर में मुख्यमंत्री आवास का शनिवार को घेराव किया गया और अमित शाह द्वारा संसद भवन में संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के लिए बोले गए शब्दों के खिलाफ भी नारेबाजी की। शाम चार बजे दी जानकारी में सादुलपुर से यूथ कांग्रेस की टीम की अगुवाई कर रहे विधानसभा अध्यक्ष रोहित पूनिया व कार्यक्रम संयोजक रामपाल डाबला, जिला महासचिव प्रदीप पूनिया रड़वा, पूर्व बीडीसी संजय हरपालु, महेंद्र फगेडिय़ा, नरेश पूनिया जिला महासचिव यूथ कांग्रेस, सत्यवान पूनिया, सचिन, रविंद्र, कुलदीप, राकेश व दिलबाग पूनिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। रामपाल डाबला ने कहा कि अमित शाह को तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए और आम जनता से संविधान के प्रति बोले गए शब्दों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा पूरे देश में धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। Sadulpur News
Free Bicycle Distribution: 23 छात्राओं को दी गई फ्री साइकिल!