Free Bicycle Distribution: सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घनाऊ में शनिवार को नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम संस्था प्रधान रोहतास सिहाग की अध्यक्षता में किया गया। दोपहर तीन बजे दी जानकारी में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भादरराम प्रजापत तथा विशिष्ट अतिथि रामेश्वर लाल, रामजस, शीशराम पूनिया, ज्योति, नेतराम व उप प्रधानाचार्य विजय कुमार स्वामी आदि ने छात्राओं को साइकिल वितरित की। उप प्रधानाचार्य विजय कुमार स्वामी ने बताया कि कक्षा नौवीं की कुल 23 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई है, जिससे गांव और ग्राम पंचायत के दूर दराज क्षेत्रों से आने वाली बालिकाओं को अब पैदल नहीं आना पड़ेगा और साइकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे। Sadulpur News
उप प्रधानाचार्य विजय कुमार स्वामी के अनुसार इस कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह रही कि इसमें उक्त सभी 23 छात्रों की माताएं भी उपस्थित रही और बड़े चाव से इस कार्यक्रम में भागीदारी अदा की। इस अवसर पर रामजीलाल रंगा, सुमेर सिंह जागिड़, गजेंद्र सिंह, मंजू मान, नरेश कुमारी, सुश्री पूजा, सुरेश घोटिया, कुलदीप चाहर, राजेश गोदारा, राकेश गोठवाल, सुनीता पूनिया, सरोज स्वामी, विनोद शेखू, अनीता पूनिया, किरण भाटी, किरणा सहू, कृष्णा, राजेंद्र व्यास, पवन शर्मा, अमित जांगिड़, जगराम व अंकित कुमार आदि उपस्थित थे। Sadulpur News
UPPSC PCS Prelims Exam: पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, पुलिस-प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद!