समाना (सच कहूँ/सुनील चावला)। Welfare Works: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए एक डेरा श्रद्धालु परिवार द्वारा (कनाडा) में रहती अपनी बेटी के स्टाफ नर्स के तौर पर प्रमोट होने व बढ़ती ठंड को देखते हुए सरकारी एलीमैंट्री स्कूल मलकाना पत्ती में पढ़ते 61 बच्चों को बूट दिए गए। जानकारी देते गुरजंट सिंह इन्सां ने बताया कि बेटी कमलजीत कौर (कनाडा) में स्टाफ नर्स के तौर पर प्रमोट हुई है, जिस दौरान परिजनों ने जरूरतमंदों की मदद करने की ठानी। Samana News
उन्होंने कहा कि सरकारी एलीमैंट्री स्कूल मलकाना पत्ती के प्रिंसीपल अमरीक सिंह से बात की तो पता चला कि स्कूल में पढ़ते अति जरूरतमन्द बच्चों के पास बूट नहीं थे, इस दौरान 61 अति जरूरतमन्द बच्चों को बूट दिए गए। वहीं स्कूल प्रिंसीपल अमरीक सिंह ने पूज्य गुुरु जी व डेरा श्रद्धालुओं का तहेदिल से धन्यवाद करते कहा कि स्कूल में 254 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, जिनमें 61 विद्यार्थी अति जरूरतमन्द थे, जिनके पास बूट नहीं थे, जिस पर डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु गुरजंट सिंह इन्सां ने परिवार सहित बच्चों को बूट बांटे हैं। उन्होंने कहा कि परिवार ने पिछले साल भी अति जरूरतमन्द बच्चों को बूट बांटे थे। Samana News
उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु मानवता भलाई के 167 कार्य लगातार कर रहे हैं, मैं अन्य संस्थाओं को भी यह कहना चाहूंगा कि जिस तरह डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु मानवता भलाई के कार्य कर रहे हैं, वह भी करें। इस दौरान बच्चों ने भी खुशी जाहिर की। इस मौके गुरबचन कौर इन्सां, जीवन इन्सां, भान इन्सां, भोला इन्सां, जरनैल इन्सां, गुरमेल इन्सां, सुखमन इन्सां, बलजीत इन्सां, सत्तपाल इन्सां, बबली इन्सां, वंशीता इन्सां, दमनप्रीत इन्सां, अनमोल प्रीत इन्सां सहित अन्य मौजूद थे। Samana News
यह भी पढ़ें:– Punjab Municipal Elections: हिंसक घटनाओं के बीच नगर निगम पटियाला के चुनाव सम्पन्न