हमले में भाजपा उम्मीदवार घायल, पोलिंग बूथों सहित गाड़ियों के शीशे भी तोड़े
- भाजपा, अकाली दल व कांग्रेस ने गुंडागर्दी के लगाए आरोप | Patiala News
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Punjab Municipal Corporation Election: नगर निगम पटियाला के चुनावों दौरान पटियाला के विभिन्न वार्डों में कई जगह हिंसक घटनाएं सामने आई हैं। इस दौरान एक भाजपा उम्मीदवार द्वारा जाली वोट डलवाने के कारण अपने आप को आग लगाने की कोशिश की गई व एक उम्मीदवार का पति तेल की बोतल लेकर टंकी पर चढ़ गया। इसके अलावा मारपीट सहित गाड़ियों के शीशे सरेआम तोड़े गए व मुंह बांधे असामाजिक तत्वों ने डंडों, कृपानों से कांग्रेस व अकाली दल के पोलिंग बूथों पर हमला किया। जानकारी के अनुसार शनिवार को सबसे पहले वार्ड नंबर 40 में सुबह 6.30 बजे र्इंट-पत्थर चले। Patiala News
इसी दौरान बीएसएफ सहित पुलिस ने मोर्चा संभाला। इस दौरान भारतीय जनता पाार्टी के नेताओं ने कथित आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी द्वारा बाहर से आदमी बुलाए गए हैं, जोकि हरियाणा से संबंधित हैं। इन्होंने भाजपा उम्मीदवार अनुज खोसला के घर पत्थर फैंके। वहीं वार्ड नंबर 11 में अकाली नेता सुखविन्द्र सिंह मिंटा तेल की बोतल लेकर टंकी पर चढ़ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी उम्मीदवार पत्नी को पुलिस ने बूथ से बाहर कर दिया। वहीं इस घटना के बाद अकाली नेता एनके शर्मा सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे और उन्होंने विश्वास दिलाया कि किसी के साथ धक्का नहीं होने दिया जाएगा, इस आश्वासन के बाद अकाली नेता सुखविन्द्र सिंह टंकी से नीचे उतर गए।
भाजपा उम्मीदवार सुशील नैयर ने अपने ऊपर तेल डालने की की कोशिश
इसी तरह वार्ड नंबर 34 में भाजपा उम्मीदवार सुशील नैयर ने बूथ कैपचरिंग के खिलाफ अपने ऊपर तेल डालने की कोशिश कीती, जिसे पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया। इसी तरह भाजपा समर्थक महिला का धक्कामुकी में दांत टूट गया।
बूथों में की तोड़फोड़ | Patiala News
अबोलवाल में वार्ड नंबर 15 में अज्ञात लोगों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की, वहीं वार्ड नंबर 28 व 29 में 20-25 असामाजिक तत्व, जिन्होंने अपने हाथों में हथियार पकड़े हुए थे, ने कांग्रेस व अकाली दल के बूथों में तोड़फोड़ की।
इधर भाजपा नेता जयइन्द्र कौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक चेतन सिंह जौड़ा माजरा, गुरलाल घनौर सहित अन्यों ने विभिन्न वार्डों में सरकारी तंत्र के साथ धक्केशाही की है।
यह भी पढ़ें:– मंच पर सितारों ने किया मंथन, मिले सेहतमंद जीवन के मंत्र