घरौंडा में चोर ने मिठाई की दुकान में सेंध लगाई, मोटी रकम नहीं मिली तो खाए चॉकलेट और गुलाब जामुन, थैले में भरे काजू

Gharaunda News
Gharaunda News: घरौंडा में चोर ने मिठाई की दुकान में सेंध लगाई, मोटी रकम नहीं मिली तो खाए चॉकलेट और गुलाब जामुन, थैले में भरे काजू

जी.टी. रोड पर रात में दो दुकानों को बनाया निशाना, मिठाई की दुकान से सिक्के और सामान लेकर फरार, पान शॉप का ताला तोड़ा पर शटर खोलने में नाकाम

घरौंडा (सच कहूँ न्यूज़)। Gharaunda News: घरौंडा में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात जी.टी. रोड पर एक चोर ने मिठाई की दुकान और पान शॉप को निशाना बनाया। चोर ने मिठाई की दुकान के पीछे वाले गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लोहे की फाली से दुकान के गल्ले को तोड़ दिया। गल्ले में मोटी रकम नहीं मिली, लेकिन करीब चार हजार रुपए के सिक्कों की थैलियां और काजू चुराकर ले गया। चोर ने दुकान के अंदर चॉकलेट और एक गुलाब जामुन भी खाया। पूरी घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। Karnal News

चोर ने सबसे पहले रेलवे रोड चौक के कॉर्नर पर पान की दुकान को निशाना बनाया। उसने दुकान का ताला तोड़ने में सफलता पाई लेकिन शटर नहीं खोल सका। इसके बाद उसने साथ लगती रामजी हलवाई की दुकान को टारगेट किया। घटना के दौरान चोर ने लाल रंग की धारीदार चदर ओढ़ रखी थी, जिसे मिठाई की दुकान में घुसने से पहले तंदूर की भट्ठी पर छोड़ दिया। दुकान के अंदर वह पीले रंग की टी-शर्ट और ग्रे लोवर में नजर आया।

गल्ले से सिक्के चुराए, काजू भरे और हुआ फरार | Karnal News

दुकानदार सचित जुनेजा ने बताया कि चोर ने लोहे की फाली से गल्ले को तोड़ा, लेकिन गल्ले में ज्यादा पैसे नहीं थे। दूसरी तरफ रखी सिक्कों की थैलियां उसके हाथ लग गईं, जिसमें करीब चार हजार रुपए थे। चोर ने दुकान में रखी चॉकलेट खाई और एक गुलाब जामुन भी खाया। इसके अलावा उसने काजू एक थैले में भरे और दुकान से फरार हो गया।

सुबह टूटा हुआ ताला देख हुआ चोरी का खुलासा

दुकानदार ने बताया कि सुबह जब कारीगर दुकान पहुंचे तो उन्होंने टूटा हुआ ताला देखा और मालिक को सूचना दी। दुकान का गल्ला खुला हुआ था और कुछ सामान गायब था। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिससे पूरी घटना का खुलासा हुआ। दूसरी ओर, पान शॉप के दुकानदार मोनू ने बताया कि उनकी दुकान का ताला भी तोड़ा गया था, लेकिन चोर शटर नहीं खोल पाया। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि मिठाई की दुकान में चोरी और पान शॉप में चोरी की नाकाम कोशिश की शिकायत मिली है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि चोर की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके। Karnal News

यह भी पढ़ें:– बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर 25 हजार ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here