बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर 25 हजार ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

Kaithal News
Kaithal News: ठगी का आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। Kaithal News: बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर 25 हजार रुपए की ठगी करने के मामले में आरोपी गांव लातूर जिला उन्ना यूपी निवासी आशु बाजपेयी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव दाबा निवासी गुरनाम सिंह की शिकायत अनुसार 8 मई को उसकी बेटी हर्षदीप के नंबर पर एक फोन आया था। आरोपी ने उसे कहा कि वह उसे किसी भी बैंक में नौकरी लगवा देगा। आरोपी की बातों में आकर उसने 5 हजार रुपए गूगल पे कर दिए। कुछ देर बाद दोबारा फोन आया और 20 हजार रुपए जमा करवाने के लिए कहा। Kaithal News

यह राशि भी उसने आरोपी के खाते में जमा करवा दी। तीसरी बार 10 हजार रुपए मांगने लगा तो उसे शक हुआ कि उसके साथ ठगी हो रही है। तो उसने 10 हजार रुपए की राशि जमा नहीं करवाई। इसके बाद उसे बैंक में नौकरी को लेकर कोई बात नहीं की गई। जब उसने आरोपी से 25 हजार रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया। जिस बारे थाना चीका में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से 25 हजार रुपए बरामद कर लिए गए। आरोपी अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– लेखपाल मनीष कश्यप अपहरण व हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here