RBSE Ajmer: ईडब्ल्यूएस श्रेणी की प्रतिभाओं को महज 100 रुपए की छात्रवृत्ति! ऑनलाइन मांगे आवेदन

RBSE Ajmer
RBSE Ajmer: ईडब्ल्यूएस श्रेणी की प्रतिभाओं को महज 100 रुपए की छात्रवृत्ति! ऑनलाइन मांगे आवेदन

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज़)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर प्रतिभाशाली छात्र- छात्राओं की पढ़ाई और प्रोत्साहन के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं का संचालन करता है। इसी कड़ी में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े मेधावी विद्यार्थियों के लिए अजमेर बोर्ड ने विशेष छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है। परंतु इस छात्रवृत्ति योजना में विद्यार्थियों को प्रतिमाह दिए जाने वाली राशि महज एक सौ रुपए रखी गई है जो कि आज के इस महंगाई भरे युग में ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। इस राशि को बढ़ाने के लिए बहुत से अभिभावक मांग कर रहें हैं।बता दें कि 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के दौरान 2 साल तक मिलने वाली यह छात्रवृत्ति राशि बेहद ही कम है। जबकि इस योजना का उद्देश्य आर्थिक पिछड़े वर्ग के नौनिहालों को सम्बलन देना है। RBSE Ajmer

80 फीसदी से ज्यादा वाले पात्र

इस छात्रवृत्ति योजना के लिए दसवीं तथा प्रवेशिका में 80 फ़ीसदी या उससे अधिक अंक वाले विद्यार्थी ही पात्र माने गए हैं। इसके अलावा उच्च माध्यमिक कक्षा में छात्रवृत्ति की निरंतरता के लिए 11वीं कक्षा में 55 फीसदी या इससे ज्यादा अंको का होना अनिवार्य है।

अन्य योजनाओं में हजारों रुपए | RBSE Ajmer

अजमेर बोर्ड की राज्य प्रतिभा खोज तथा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज आदिछात्रवृत्ति योजना में कम से कम 1250 रुपए प्रतिमाह तथा इससे अधिक की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। यहां तक की नेशनल मींस कम मेरिट योजना में भी बच्चों को हर माह एक हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

इन दस्तावेजों की रहेगी जरूरत

कक्षा 10 के रोल न.
साल 2024 का ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र/ हल्फनामा
रिन्यूअल के लिए 11वीं की अंकतालिका
बैंक पासबुक या चैक की प्रतिलिपि

इनका कहना है: | RBSE Ajmer

“अजमेर बोर्ड की ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना के तहत इच्छुक और पात्र विद्यार्थी फ्रेश और रिन्यूअल श्रेणी के तहत बोर्ड पोर्टल पर संस्था प्रधान के माध्यम से 11 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे। राशि का निर्धारण बोर्ड स्तर पर किया गया है जोकि कुल 2000 रुपए है।”

भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र,श्रीगंगानगर

Clothing Donation Campaign: डेरा सच्चा सौदा का गर्म वस्त्रदान अभियान जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here