प्रशासन ने प्रांतीय सिविल सेवा-प्रारंभिक परीक्षा के लिए कस्बे के पब्लिक इण्टर कॉलिज को बनाया है केंद्र, दो पालियों में 321 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
- कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परखी व्यवस्था | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: प्रशासन ने प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस)-प्रारंभिक परीक्षा के लिए पहली बार कस्बे के पब्लिक इण्टर कॉलिज को परीक्षा केंद्र बनाया है। कल रविवार को होने जा रही परीक्षा में कुल 321 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जो दो पालियों में एग्जाम देंगे। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस टीम के साथ में परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। Kairana News
उत्तर-प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रांतीय सिविल सेवा(प्री) की परीक्षा के लिए 22 दिसंबर की तिथि घोषित कर रखी है। पूर्व में परीक्षा की तिथि इसी माह की सात और आठ दिसंबर घोषित की गई थी, परन्तु प्रदेश में कई स्थानों पर परीक्षार्थियों के विरोध-प्रदर्शन के चलते इसे परिवर्तित करके 22 दिसंबर कर दिया गया। पीसीएस(प्री) एग्जाम दो पालियों क्रमशः प्रातः साढ़े नौ बजे से 11:30 बजे व दोपहर ढाई बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा। प्रशासन ने प्रांतीय सिविल सेवा-प्रारंभिक परीक्षा के लिए कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित पब्लिक इण्टर कॉलिज को एग्जाम सेंटर बनाया है। जहां पर प्रत्येक पाली में 321 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। शनिवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया।
इस दौरान परीक्षा कक्षों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की स्थिति को भी परखा गया। इस मौके पर एसएसआई संदीप कालखंडे भी मौजूद रहे। वहीं, प्रधानचार्या राजेन्द्र कुमार ने बताया कि कॉलेज को पीसीएस-प्री एग्जाम के लिए सेंटर बनाया गया है। यह परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी। प्रत्येक पाली में 321 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों के बैठने के लिए केंद्र के कुल 14 कक्ष बनाए गए है। सुरक्षा के दृष्टिगत प्रत्येक परीक्षा कक्ष व कॉलेज परिसर में 48 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, जिनके द्वारा प्रत्येक गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जायेगी। पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ में परीक्षा को सम्पन्न कराना कॉलेज प्रशासन की प्राथमिकता रहेगी। Kairana News
यह भी पढ़ें:– विकास कार्यों में लापरवाही न बरते अधिकारी और कर्मचारी: कर्मबीर कौल