बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांँक 22 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाली पीसीएस परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के लिए जनपद में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने गुलावठी एवं सिकन्द्राबाद के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। Bulandshahr News
परीक्षा केन्द्रों पर मौजूद रहे सेक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक सहित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा को पारदर्शिता एवं सुचिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। आयोग के निर्देशानुसार ही व्यवस्था सुनिश्चित कराए। सभी परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे, पेपर रखने के लिए कन्ट्रोल रूम आदि आवश्यक व्यवस्था हो। सुरक्षा के दृष्टिकोण से केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। प्रथम एवं द्वितीय पाली में आयोजित परीक्षा के लिए उसी पाली का पेपर लाकर निर्धारित समय पर ही संबन्धित व्यक्तियों के समक्ष ही खोला जाए। निर्धारित समय पर ही अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र का वितरण हो। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– विकास कार्यों में लापरवाही न बरते अधिकारी और कर्मचारी: कर्मबीर कौल