नई दिल्ली (एजेंसी)। लगातार सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट के बाद गत आज फिर सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को शुरूआती कारोबार में 24 कैरेट सोना 7696.3 रुपये प्रति ग्राम, जिसमें 330.0 रुपये कमी दर्ज की गई है। सोना आज शनिवार को 76,960 रुपये पर प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। Gold-Silver Price Today
साथ ही चांदी की कीमतों में भी 100 रुपये की गिरावट आई है, भारत में आज चांदी 93500.0 रुपये प्रति किलोग्राम है, जिसमें 1000.0 प्रति किलोग्राम की कमी दर्ज की गई है। वहीं भारत में 22 कैरेट सोना 7056.3 रुपये प्रति ग्राम है, जिसमें 300.0 रुपये की कमी दर्ज की गई है। 24 कैरेट सोना पिछले हफ़्ते 0.08% के उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि पिछले महीने में यह परिवर्तन 0.17% रहा था। Gold-Silver Price Today