Clothing Donation Campaign: डेरा सच्चा सौदा का गर्म वस्त्रदान अभियान जारी

Sri Ganganagar News
Clothing Donation Campaign: डेरा सच्चा सौदा का गर्म वस्त्रदान अभियान जारी

Clothing Donation Campaign: श्रीगंगानगर (सच कहूं न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए सेवादारों द्वारा गर्म वस्त्र वितरण करने का अभियान लगातार जारी है। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों न शहर के विभिन्न हिस्सों में घूमकर गर्म वस्त्र वितरित किए। Sri Ganganagar News

सेवा के इस पुनित कार्य में सेवादार इन्द्रजीत कोचर, सुखदेव मिढा, नीरज सोनी, दीपक सोनी, प्रवीण मुडनेजा, विजय मिढा, सुमित मिढा, चरनजीत इन्सां, मोनी इन्सां, दर्शन सिंह, राजकुमार, अमनदीप सिंह, आशिष इन्सां, सौरभ इन्सां व हर्षपाल इन्सां आदि सेवादार सेवा कार्य में शामिल हुए। Sri Ganganagar News

Body Donation: चैनपुरा छोटा से देहदानी जय देवी इन्सां को पुष्प वर्षा कर दी श्रद्धांजलि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here