राजेन्द्र कुमार नायक का राजगढ़ में नायक समाज ने किया अभिनन्दन

Sadulpur News
राजेन्द्र कुमार नायक का साफा बंधन कर अभिनन्दन करते नायक के समाज गणमान्यजन।

सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। राजेन्द्र कुमार नायक आईएएस रक्षा मंत्रालय, अध्यक्ष अखिल भारतीय नायक महासभा राजस्थान एवं अध्यक्ष राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम राजस्थान सरकार के राजगढ़ दौरे के सुअवसर पर नायक समाज राजगढ़ द्वारा भंवरलाल छापरवाल की अगुवाई में गत दिवस स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। Sadulpur News

जानकारी के अनुसार इस स्वागत समारोह में अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार का भगवान चारण सेवानिवृत लोको पायलट द्वारा एवं अन्य उपस्थित जनों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। स्वागत में भंवरलाल छापरवाल एवं इंजीनियर लिलूराम नायक ने उनको पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। वहीं बसंत कुमार सेवानिवृत लोको पायलट रेलवे ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में एडवोकेट चन्द्रभान नायक, बार संघ के कोषाध्यक्ष एडवोकेट मेवासिंह नायक, एडवोकेट अमित नायक, दलीप, बालूराम आदि अनेक समाज बन्धूओं एवं गणमान्यजनों ने बड़ी प्रसन्नता एवं जोश के साथ स्वागत कर समाज को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। Sadulpur News

Body Donation: चैनपुरा छोटा से देहदानी जय देवी इन्सां को पुष्प वर्षा कर दी श्रद्धांजलि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here