Immersion Rod: सर्दियां शुरू होते ही अधिकतर लोग नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं, और गर्म पानी करने के लिए वे इमर्शन रोंड का यूज करते हैं, लेकिन इसके इस्तेमाल से बिजली का बिल काफी ज्यादा आ जाता हैं। तो ऐसे में क्या करना चाहिए कि इसके इस्तेमाल से बिजली का बिल कम आए। दरअसर इमर्शन रॉड का अक्सर घरों में पानी को गर्म करने के लिए उपयोग किया जाता हैं, यह एक इलेक्ट्रिक उपकरण हैं, जिसका उपयोग गर्म पानी बनाने के लिए किया जाता हैं, जो पानी में डुबोकर काम करता है और तात्कालिक गर्मी प्रदान करता हैं।
पूरी तरह से पानी में डूबाएं रॉड | Immersion Rod
इमर्शन रॉड को पानी में डालने से पहले यह सुनिश्चित करें कि इसे पूरी तरह से पानी में डुबोया गया हैं, ताकि यह काम कर सके और कोई समस्या न हो, 80 प्रतिशत इमर्शन रॉड को पानी में डालें, अगर 20 लीटर की बाल्टी हों, तो उसमें 16 लीटर पानी भरें, तब इस रॉड को डालें, वहीं इमर्शन रॉड को खरीदते समय यह ध्यान दें कि इसमे आईएसआई मार्किंग होनी चाहिए।
वहीं एक्सपर्ट के मुताबित रॉड को लगाने का एवरेज टाइम 15 से 20 मिनट होना चाहिए, इमर्शन रॉड में रिस्क भी होता हैं, क्योंकि यह पावर डायरेक्ट सप्लाई करता हैं और इसमें शॉर्ट सर्किट की संभावना ज्यादा होती हैं, इसको करीब से नहीं छूना चाहिए। Immersion Rod
बता दें कि लंबे समय से इस्तेमाल करने की वजह से इमर्शन रॉड पर सफेद परत जमने लगती हैं, इसके पीछे का कारण पानी में मौजदू नमक और कैल्शियम होता हैं, बता दें, जब पानी गर्म होने पर तो उसमें मौजूद नमक और कैल्शियम के कण रॉड से चिपक जाते हैं, जो रॉड पर सफेद परत बनाने का काम करते हैं। अगर आप रॉड पर जमे सफेद परत के साथ आप पानी गर्म करते हैं, तो उसे गर्म होने में समय लगता हैं, और इसकी वजह से बिजली का बिल ज्यादा आता हैं, इससे बचने के लिए रॉड को समय-समय पर क्लीन करना चाहिए, जिससे बिल कम आएगा।