IMD Alerts Delhi: सर्दी के साथ बढ़ेगी परेशानी, आईएमडी ने किया अलर्ट जारी! इस दिन हो सकती है भारी बारिश!

IMD Alerts Delhi
IMD Alerts Delhi: सर्दी के साथ बढ़ेगी परेशानी, आईएमडी ने किया अलर्ट जारी! इस दिन हो सकती है भारी बारिश!

Delhi Weather Update Today: नई दिल्ली, (एजेंसी)। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज शनिवार 21 दिसंबर को सर्दी में बढ़ने वाले कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत के प्रमुख स्थानों में अगले 5-7 दिनों तक शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है, इसलिए लोगों को इससे बचना चाहिए। IMD Alerts Delhi

आईएमडी के अनुसार अगले 6 दिनों तक जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में शीत लहर का प्रकोप बढ़ सकता है। राजस्थान और पंजाब में भी दो दिनों तक सर्दी का सितम लगातार जारी रह सकता है। शीत लहर को लेकर आईएमडी ने यहां के लिए भी चेतावनी दी गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शीत लहर के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में अगले 6 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में आज 21 दिसंबर का दिन काफी ठंडा रहेगा। उत्तर-पश्चिम भारत में शीत लहर का प्रभाव कम होगा, लेकिन 23 दिसंबर से पंजाब और हरियाणा में भीषण कोहरे का कहर देखने को मिल सकता है। इन दोनों ही राज्यों के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है।

26 और 27 दिसंबर को बारिश भी हो सकती है | IMD Alerts Delhi

आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। 22 दिसंबर को घना कोहरा रहने की संभावना जताई गई है, जबकि 23 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच घना कोहरा बना रह सकता है। इतना ही नहीं 26 और 27 दिसंबर को बारिश भी हो सकती है, जिससे दिल्ली-एनसीआर में ठंड का प्रकोप और भी बढ़ सकती है।

आईएमडी के अनुसार पंजाब, हरियाणा, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, पूर्वी राजस्थान और झारखंड में 22 दिसंबर तक घना कोहरा रहेगा।हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मेघालय में भी कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। इस दौरान पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों का तामपान काफी निम्न स्तर पर रहेगा। IMD Alerts Delhi

Ayushman Yojana: इस योजना ने बचाई एक महिला की जिंदगी, हुआ मुफ्त ऑपरेशन! जानें क्या है ये योजना!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here