राजस्थान सड़क हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि

New Delhi
New Delhi: राजस्थान सड़क हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने राजस्थान के अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह हुई दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया और दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाइवे पर हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। New Delhi

जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदनाएं! मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं! स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। गौरतलब है कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक पेट्रोल पंप के पास गैस टैंकर में लगी आग फैलने से चार लोगों की मौत हो गई और 35 लोग झुलस गये। New Delhi

यह भी पढ़ें:– Punjab Weather: पंजाब में 37 साल के बाद फिर भयंकर सूखा पड़ने के आसार, जानिये मौसम विभाग ने क्या कहा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here