जयपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में 4 की मौत 30 झुलसे
Jaipur LPG Tanker Accident: जयपुर, (एजेंसी)। राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार की सुबह-सवेरे एक एलपीजी का टैंकर ब्लास्ट हो गया, जिसका कारण एक ट्रक ने केमिकल से भरे इस टैंकर को टक्कर मारना रहा। इस हादसे में अब तक 4 लोगों के जिंदा जलने की खबर है और 30 अन्य लोगों के झुलसने की खबर है। टक्कर इतनी जोरदार हुई थी कि टैंकर फट गया और चारों ओर केमिकल फैल गया और तुरंत ही उस कैमिकल ने आग पकड़ ली। Jaipur Tanker Blast
जानकारी के अनुसार अजमेर हाईवे पर अचानक हुए इस हादसे में 20 से अधिक वाहन आग की लपटों के बीच में समा गए। टैंकर के पीछे चल रही स्लीपर बस भी देखते ही देखते जलकर खाक हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एसएमएस अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी डॉक्टरों से ली। जानकारी के अनुसार अजमेर रोड पर भांकरोटा के पास पुष्पराज पेट्रोल पंप पड़ता है, जिसके पास शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे के करीब ट्रक की टक्कर से केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई। Rajasthan Blast
इतना जबरस्त ब्लास्ट कि धमाका 10 किलोमीटर दूर तक सुना गया
सूत्रों के अनुसार अचानक ही इतनी भीषण आग फैल गई थी कि 300 मीटर के दायरे में जितने भी वाहन थे वो पूरी तरह जलकर खाक हो गए और कई ईंधन टैंक रुक रुक कर फटते रहे। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। ब्लास्ट की इस घटना में कई चालक झुलस गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। अब तक 10 घायलों को गंभीर हालत में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर वरिष्ठ पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी पर पहुंचे।
आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को लगाया गया है। अधिकारियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए आग और अधिक न फैले इसके लिए उन्होंने राजमार्ग के नीचे से गुजरने वाली एलपीजी पाइपलाइन को भी बंद कर दिया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और राजमार्ग पर यातायात को रोक दिया गया। यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है। विस्फोट और आग के बाद राजमार्ग बंद है। 30 से अधिक एंबुलेंस और दमकल गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। Jaipur Tanker Blast
Greece Accident News: यूरोप में अवैध रूप से घुसते समय पाकिस्तानियों की नाव पलट गई, 40 की मौत!