महिलाओं की गुहार के बाद 25 जनवरी तक खाली करने का दिया समय
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: शिकोहाबाद तहसील के निकट बनी गिहार कॉलोनी में रहने वालों ने अवैध रुप से जमीन पर कब्जा किए जाने का मामला में सिविल न्यायालय में कई वर्षों से चल रहा था । जिसमें कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को पुलिस प्रशासन कोर्ट से आए अमीन ई साथ खाली कराने के लिए पहुँच गया। भारी पुलिस बल देखकर गिहार समुदाय के लोगों में अफ़रा तफरी मच गई। इधर गिहार समुदाय की महिलाओं की गुजारिश के बाद प्रशासनिक अमले ने उनको 25 जनवरी तक जमीन को खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। Firozabad News
यदि 25 तक वो जमीन से ना हटे या कोर्ट का कोई नया ऑर्डर ना आया तो उसके बाद सभी को बलपूर्वक हटाने की बात कही गई है। जानकारी के अनुसार दुर्गविजय सिंह की करीब 3 बीघा जमीन तहसील के सामने पड़ी हुई थी । जिस पर गिहार समुदाय के लोगों ने कब्जा कर जमीन पर कच्चे , पक्के निर्माण कर घर बनाकर रहने लगे। जमीन को खाली कराने के लिए स्व. दुर्ग विजय सिंह चंदेल के पुत्रों नरेंद्रपाल सिंह, गजेंद्रपाल आदि ने जमीन खाली करने को वहां रहने वालों से कहा, लेकिन उनकी बात ना पूरी होने पर सभी ने न्यायालय की शरण ली। परिवार के सभी सदस्यों के केस लड़ते हुए कई वर्ष बीत गए। Firozabad News
उड़ाए न्यायालय ने अपने आदेश में जमीन को खाली कराने के आदेश दिए। गुरुवार को न्यायालय से भेजे गए अमीन रामप्रवेश यादव जमीन को खाली कराने के लिए थाना प्रभारी प्रदीप कुमार व भारी पुलिस बल के साथ गिहार कॉलोनी पहुँच गए। इस दौरान सभी लोग प्रशासन से गुहार लगाने लगे कि अगर हमारे आशियाना उजाड़ गए तो हम अपने बच्चों को लेकर कहा रहेंगे ?। महिलाओ ने ज्यादा गुहार की तो प्रशासन ने जमीन को खाली करने के लिए 25 जनवरी तक का समय दिया है। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष व महासचिव समेत मैदान में 23 प्रत्याशी