Cyber Crime: करोड़ों रुपए की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Hanumangarh News
करोड़ों रुपए की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Cyber Crime: डॉक्टर सहित दो आरोपियों को धौलपुर से किया गिरफ्तार

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशन में हनुमानगढ़ पुलिस की ओर से गुरुवार को साइबर फ्रॉड गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस थाना साइबर तथा एसपी कार्यालय के साइबर सेल ने ऑपरेशन एन्टी वायरस के तहत करोड़ों रुपए की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक डॉक्टर सहित दो आरोपियों को धौलपुर से गिरफ्तार किया है। Hanumangarh News

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में कुल 51 साइबर फ्रॉड के प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि 23 अप्रैल 2024 को परिवादी सुनील कुमार पुत्र साहबराम निवासी वार्ड 17, गांव पक्कासारणा ने रिपोर्ट दी कि उसे मोबाइल में टेलीग्राम एप पर किसी अनजान मोबाइल नम्बर से मैसेज आया। इसमें उसके साथ कॉलेज में पढऩे वाले लडक़े की फोटो लगी हुई थी। इस पर उसने टेलीग्राम एप पर बातचीत की एवं कॉलेज साथी समझ अपनी जानकारी शेयर कर दी।

Digital Assembly: राजस्थान विधानसभा का सदन अब हुआ गुलाबी और डिजिटल

उक्त व्यक्ति ने ट्रेडिंग के माध्यम से प्रतिदिन 2 से 3 लाख रुपए कमाने व लग्जरी लाइफ स्टाइल के सपने दिखाकर लगभग एक माह तक उसके बैंक खाते से फ्रॉडरों के विभिन्न खातों में 94 लाख 70 हजार 300 रुपए जमा करवा लिए। एसपी के अनुसार रिपोर्ट पर साइबर पुलिस थाना में भारतीय दंडित संहिता की धारा 420, 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान थाना प्रभारी रणवीर सिंह बैनीवाल की ओर से शुरू किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी एवं परिवादी की राशि रिफण्ड करवाने के लिए गठित टीम एवं अनुसंधान अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। anumangarh News

अनुसंधान अधिकारी ने टीम के साथ प्रकरण में साइबर ठग गिरोह की ओर से उपयोग में लिए गए पंजाब नेशनल बैंक के संदिग्ध करंट बैंक खाता सुधीर इन्टरप्राइजेज एण्ड सुधीर यादव के खाताधारक सुधीर यादव (34) पुत्र कल्याण सिंह यादव निवासी आरएसी कैम्प के पास, कायस्थ पाडा पीएस निहालगंज जिला धौलपुर व उसके मुख्य सहयोगी व खाते को उपयोग में लेने वाले डेंटल डॉक्टर आनन्द सोनी (39) पुत्र बलवीर सिंह सोनी दतक पुत्र सन्तोष सोनी निवासी विवेकानन्द स्कूल, तलैया रोड, धौलपुर पीएस निहालगंज जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया। आरोपियों का पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

एसपी ने बताया कि इस प्रकरण में परिवादी सुनील सहारण के खाता में 10 लाख रुपए की राशि रिफण्ड करवाई जा चुकी है। शेष रकम की रिकवरी के प्रयास किए जा रहे हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में साइबर पुलिस थाना प्रभारी रणवीर सिंह बेनीवाल, हैड कांस्टेबल विजय आनन्द, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, पंकज कुमार व गजराज सिंह शामिल रहे।

वारदात करने का तरीका | Hanumangarh News

एसपी अरशद अली ने बताया कि साइबर गिरोह के सदस्यों की ओर से सर्वप्रथम भारत सरकार के उद्यम पोर्टल पर सुधीर इन्टरप्राइजेज के नाम से फर्जी फर्म का रजिस्ट्रेशन किया गया। उसके बाद फर्जी फर्म सुधीर इन्टरप्राइजेज की मोहर तैयार कर फर्म के नाम से फर्जी तरीके से पंजाब नेशनल बैंक में करंट बैंक खाता सुधीर इन्टरप्राइजेज एण्ड सुधीर यादव के नाम से खुलवाला गया। तत्पश्चात उक्त खाते को साइबर फ्रॉड करने में उपयोग किया गया।

उक्त खाते को साइबर पुलिस पोर्टल व जेएमआईएस पोर्टल पर चैक किया तो उपर्युक्त खाते के विरूद्ध महाराष्ट्र में 9, तेलंगाना में 7, आन्ध्र प्रदेश में 6, कनार्टक में 5, तमिलनाडू में 4. राजस्थान में 3, केरल में 3, उत्तर प्रदेश में 2, जम्मू कश्मीर में 2, दिल्ली में 2, गुजरात में 2, हरियाणा में 1, पंजाब में 1, पश्चिम बंगाल में 2, ओडिशा में 1, छतीसगढ़ में 1 सहित कुल 51 साइबर फ्रॉड के प्रकरण के दर्ज हैं। इनमें साइबर ठगी की कुल राशि 10 करोड़ 1 लाख 80 हजार 865 रुपए है।

पुलिस ने जारी की सलाह | Hanumangarh News

पुलिस ने आमजन के लिए सलाह जारी करते हुए कहा है कि आपका बैंक खाता अहस्तांतरणीय है। अपना बैंक खाता किसी दूसरे व्यक्ति या फर्म को किराए पर या अन्य तरीके से उपयोग के लिए देना गैर कानूनी है। किसी दूसरे व्यक्ति की ओर से खाते का उपयोग जुआ, तस्करी, साइबर ठगी, हवाला, आंतकवाद के लिए फंडिंग, विदेशों में फंडिंग, गैंगस्टरों की ओर से फिरौती जैसी गैर कानूनी गतिविधियों में धन मुहैया करवाने के लिए प्रयुक्त किया जा सकता है। इस पर खाता धारक मनी लॉड्रिंग, देशद्रोह, अश्लील सामग्री प्रकाशन, तस्करी एवं वितीय धोखाधड़ी जैसे गम्भीर मामलों में अपराधी बना सकता है। इसलिए अपना बैंक खाता कभी भी किसी को न दें।

वहीं साइबर धोखाधड़ी के मामले में राष्ट्रीय अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर अपनी शिकायत स्वयं ऑनलाइन या किसी ई-मित्र के माध्यम से दर्ज करवा सकते हैं। किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने पर टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल कर साइबर क्राइम संबंधी अपनी शिकायत तुरंत दर्ज करवाएं। किसी भी अनजान व्यक्ति को फोन पर कभी भी अपनी निजी जानकारी न दें व फोन पर तुरंत पैसा कमाने वाली स्कीम के लालच में आकर निवेश न करें अन्यथा आप साइबर अपराध के शिकार हो सकते हैं। Hanumangarh News

ईंट भट्ठा पर काम करने वाले आपस में भिड़े, चार घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here