नशे के खिलाफ डटी गांव जातिमाजरा की पंचायत | Dhuri News
- कहा, नशा बेचने वाले व्यक्ति की कोई भी ग्रामीण जमानत नहीं करवाएगा
धूरी (सच कहूँ/सुरिंदर सिंह)। Dhuri News: गांव जातिमाजरा की नई चुनी गई ग्राम पंचायत ने सरपंच अमनदीप सिंह वड़ैच के नेतृत्व में गांव को नशा मुक्त करने के लिए संकल्प लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पिंड जातिमाजरा के सरपंच अमनदीप सिंह वड़ैच ने बताया कि वीरवार को गांव की समूही ग्राम पंचायत ने अपने कार्यकाल का पहला प्रस्ताव नशों के खिलाफ पारित किया है। जिसके तहत यदि गांव जातिमाजरा में कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह का नशा बेचता पकड़ा जाता है तो पंचायत उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी। जिसके तहत नशा बेचने वाले व्यक्ति को पहले पंचायत में बुलाकर जलील किया जाएगा और उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और फिर पुलिस को सौंपा जाएगा। Dhuri News
यदि वह दोबारा फिर गलती करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उससे दोगुना जुर्माना 20 हजार रुपये वसूला जाएगा। सरपंच अमनदीप सिंह वड़ैच ने समूही नगर निवासियों को नशों के खिलाफ डटकर लड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरपंच, पंच, नंबरदार या फिर गांव का कोई भी व्यक्ति नशा बेचने वाले व्यक्ति की जमानत नहीं करवाएगा। यदि कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करता है तो पंचायत उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए गांव से उसका बहिष्कार करेगी। इस मौके पर पंचायत सदस्य कर्मजीत सिंह, मनजीत सिंह, अमनदीप कौर, बसीर मुहम्मद, बलवीर पंचायत सचिव जगदेव सिंह और ग्रामीण मौजूद थे। Dhuri News
यह भी पढ़ें:– Sweet Potato Farming: 130 दिनों में हो जाएंगे मालामाल, शकरकंद की खेती से कमाएं मुनाफा