ईंट भट्ठा पर काम करने वाले आपस में भिड़े, चार घायल

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

मोबाइल फोन छीनने का आरोप, पांच नामजद | Hanumangarh News

हनुमानगढ़। एक ही ईंट भट्ठा पर काम करने वाले कुछ लोग आपस में भिड़ गए। कस्सी-लाठी से वार करने से चार जने चोटें लगने से घायल हो गए। एक जने का मोबाइल फोन छीन लिया। चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में पांच व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार सरजीत सिंह (61) पुत्र जंगीर सिंह मजहबी निवासी वार्ड 12, भोलेवाला, 41 एलएलडब्ल्यू, सूरेवाली पीएस गोलूवाला ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका पुत्र गुरप्रीत सिंह महालक्ष्मी ईंट उद्योग 28 एलएलडब्ल्यू पर कार्य करता है। Hanumangarh News

मंगलवार की अपराह्न करीब 3 बजे उसका पुत्र गुरप्रीत सिंह ट्रैक्टर-ट्रॉली पर ईंटें लेकर जा रहा था। उसके साथ पवन कुमार पुत्र मदनलाल भी था। रास्ते में रमेश व संदीप ने ट्रैक्टर-ट्रॉली रूकवाकर उसके पुत्र गुरप्रीत सिंह व पवन कुमार के साथ मारपीट की। पवन कुमार के सिर में कस्सी से वार कर गम्भीर चोट मारी। मिलन ने लाठी से वार कर चोट मारी। श्याम सिंह ने छाती पर ईंट फेंककर चोट मारी। इन लोगों ने पवन कुमार के दोनों हाथों, सिर व छाती पर चोटें मारी। पवन कुमार के अलावा गुरप्रीत, तरसेम के भी शरीर पर गम्भीर चोटें मारी। अनूप ने फावड़ा से वार किए। श्याम सिंह ने उसके पुत्र गुरप्रीत सिंह का मोबाइल फोन छीन लिया। ट्रैक्टर के बोरनेट पर चोट मार कर नुकसान पहुंचाया।

मौके पर कालू, जयदीप, इन्द्राज, अमन वगैरा आ गए। इन्होंने बीच-बचाव कर छुड़वाया। अन्यथा ये लोग जान से मार देते। सरजीत सिंह के अनुसार हमला करने वाले उसके पुत्र वगैरा से काफी दिनों से रंजिश रखते हैं। हमलावर भी महालक्ष्मी ईंट उद्योग 28 एलएलडब्ल्यू पर काम करते हैं। चोटें लगने से घायल उसके पुत्र व अन्य को टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई जसकरण सिंह को सौंपी है। Hanumangarh News

Israel Attacks on Gaza: इजरायल का फिर गाजा पर हमला, 24 फिलिस्तीनियों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here