शरीरदानी सुभाष इन्सां को नामचर्चा कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Rohtak News
Rohtak News: शरीरदानी सुभाष इन्सां को नामचर्चा कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

85 मैंबर सेवादारों व प्रेमी समिति सदस्यों ने सचखंडवासी के परिजनों को सम्मानित कर बढ़ाया परिवार का हौसला | Rohtak News

  • परिजनों ने 5 अति जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटकर सुभाष इन्सां को दी सच्ची श्रद्धांजलि

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। Naamcharcha: 85 मैंबर हरियाणा अनुराग इन्सां के शरीर दानी पिता सुभाष चंद्र इन्सां के श्रद्धांजलि स्वरूप निमित नामचर्चा बीते दिवस स्थानीय शिव पंजाबी धर्मशाला, गोहाना रोड रोहतक में आयोजित हुई। नामचर्चा में बड़ी संख्या में साध-संगत,उनके सगे संबंधी व शहर के अनेक सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संस्थाओं ने प्रतिनिधियों ने शामिल होकर सचखंडवासी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक राजेश नारंग इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा व अरदास का शब्द बोलकर की गई।

इस दौरान कविराजों ने चेतावनी प्रथाएं भजन-शब्द बोलकर उपस्थित जनों को प्रभु भक्ति करने व हमेशा दीन-दुखियों की मदद करने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के अनमोल वचनों को चलाया गया। जिन्हें साध-संगत ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया। इस अवसर पर 85 मैंबर राजेंद्र सिरोही इन्सां ने सचखंडवासी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देहदानी सुभाष इन्सां का परिवार हमेशा मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी रहता है। सुभाष इन्सां इस संसार से रूखस्त होकर भी देहदान कर महान सेवा करके गए है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में भी परिवार ने अपने सतगुरु के वचनों पर अडिग रहते हुए मानवता भलाई कार्य को सर्वोपरि रखते हुए सुभाष इन्सां का देहदान किया। Rohtak News

परिवार के ऐसे जज्बे को साध-संगत सलाम करती है और परिवार धन्य-धन्य कहने के काबिल है। वहीं सचखंडवासी के रिश्तेदारों ने सुभाष इन्सां के देहदान करने पर कहा कि उन्हें नाज है सुभाष इन्सां के परिवार पर। जिन्होंने विभिन्न बीमारियों की रोकथाम पर रिसर्च के लिए देहदान किया है। नामचर्चा की समाप्ति पर 85 मैंबर सेवादारों व रोहतक की 15 मैंबर प्रेमी समिति की ओर से सचखंडवासी के परिजनों को पूज्य गुरु जी का पावन स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। वहीं सचखंडवासी के परिजनों की ओर से सुभाष इन्सां को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए 5 अति जरूरतमंद परिवारों को फूड बैंक मुहिम के तहत एक-एक महीने का राशन बांटा गया। इस अवसर पर काफी संख्या में साध-संगत, सगे संबंधी रिश्तेदार व 85 मैंबर सेवादार भाई-बहन मौजूद रहे। Rohtak News

यह भी पढ़ें:– Bulandshahr Road Accident: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार चाचा भतीजी की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here