Ludhiana Election: लुधियाना में कुल 165749 मतदाता करेंगे वोट

Ludhiana News
Ludhiana News: लुधियाना में कुल 165749 मतदाता करेंगे वोट

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। Ludhiana Election: बुधवार को लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर जतिन्द्र जोरवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि निकाय चुनाव 95 वार्ड हैं। माछीवाड़ा और साहनेवाल नगर परिषदों में 15-15 वार्ड हैं, जबकि मुल्लांपुर दाखा नगर परिषद में 13 वार्ड हैं। मलौद नगर पंचायत में 11 वार्ड हैं, जबकि खन्ना नगर परिषद और समराला नगर परिषद में एक-एक वार्ड है। खन्ना और समराला में उप-चुनाव होने है। Ludhiana News

जिला चुनाव अधिकारी-सह-उपायुक्त जितेंद्र जोरवाल ने कहा कि इन चुनावों को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए एक सुनियोजित रणनीति विकसित की गई है। डी. सी जोरवाल ने कहा कि आवश्यक व्यवस्थाएं लागू की गई हैं और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए नागरिक और पुलिस प्रशासन दोनों से 11054 अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। चुनावों के लिए कुल 1165749 मतदाता हैं, जिनमें 624708 पुरुष मतदाता, 540938 महिला मतदाता और 103 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– बार चुनाव: वैध पाए गए दाखिल किए गए सभी नामांकन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here