शैल डिवीजन में रेल कोचों के निर्माण की विधि को समझा
कपूरथला (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने बुधवार को कपूरथला स्थित पुष्पा गुजराल साइंस सिटी और रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) का दौरा किया। कटारिया के साथ उनकी पत्नी अनीता कटारिया भी थीं। कपूरथला पहुंचने पर डीसी अमित कुमार पांचाल और एसएसपी गौरव तूरा ने माननीय राज्यपाल का स्वागत किया। साइंस सिटी के दौरे दौरान राज्यपाल कटारिया ने इको शो, थ्री-डी शो, लाइफ थ्रू ऐजज शो देखे। उन्होंने समाज में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने में साइंस सिटी की तरफ से निभाई गई भूमिका की सराहना करते हुए ऐसे ओर अधिक संस्थानों को स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया। Kapurthala News
उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों के दौरान इस संगठन ने जिस तरह से पृथ्वी, ब्रह्मांड और अन्य प्राकृतिक रहस्यों से पर्दा उठाया है, इससे इंसानों के लिए प्रकृति को करीब से जानने के लिए रास्ता खोला है। साइंस सिटी के डायरेक्टर जनरल डॉ. मुनीश कुमार आईएफएस ने राज्यपाल को साइंस सिटी के बारे में जानकारी दी। Kapurthala News
इससे पहले कटारिया ने रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) के दौरा किया। आरसीएफ के शैल डिवीजन में रेल कोचों के निर्माण की विधि का जायजा लिया। उन्होंने शीट मेटल शॉप पर रेल कोच फैक्टरी के इंजीनियरों और अन्य कर्मचारियों से बात करते हुए रेल कोच फैक्टरी की तरफ देश के निर्माण में निभाई जा रही भूमिका की सराहना की। इससे पहले रेल कोच फैक्टरी के रेस्ट हाउस में पहुंचने पर पुलिस की एक टुकड़ी की ओर से राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
आरसीएफ के जनरल मैनेजर एसएस मिश्रा की ओर से राज्यपाल को आरसीएफ की ओर से रेल कोचों के उत्पादन और अन्य देशों को रेल कोचों की सप्लाई के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर एडीसी-डी वरिंदरपाल सिंह बाजवा, एडीसी (ज) नवनीत कौर बल, नगर निगम कमिश्नर अनुपम कलेर, एसपी-डी सरबजीत रॉय, एसपी-एच गुरप्रीत सिंह, एसडीएम मेजर इरविन कौर और सहायक कमिश्नर कपिल जिंदल मौजूद रहे। Kapurthala News
यह भी पढ़ें:– पत्रकार संगठन कैराना की सामान्य बैठक आयोजित