विशेष अभियान के तहत जिला कारागृह में बैठक का अयोजन
Prisoners Meeting: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण(Rajasthan State Legal Services Authority), जयपुर की ओर से वृद्ध कैदियों और असाध्य रूप से बीमार बंदियों के लिए प्रेषित विशेष अभियान की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शिवचरण मीना ने जिला ईकाई के सदस्यों के साथ जिला कारागृह में बैठक का आयोजन किया। सचिव ने अभियान के निर्देशानुसार पात्रता जांच के लिए निरूद्ध बंदियों से मुलाकात की। बैठक में कारागृह अधीक्षक योगेश कुमार तेजी, डिप्टी एलएडीसी कृष्ण कुमार मिश्रा, जेल विजिटिंग अधिवक्ता आयुष हिसारिया मौजूद रहे। Hanumangarh News
प्राधिकरण सचिव ने जिला कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण किया | Hanumangarh News
बैठक के बाद प्राधिकरण सचिव शिवचरण मीना ने जिला कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बंदियों को मिलने वाले भोजन की व्यवस्था व चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कारागृह का वातावरण स्वच्छ पाया गया। सचिव ने किारागृह में निरूद्ध बंदियों से संवाद वार्ता कर बंदियों के समक्ष आने वाली समस्याओं का नियमानुसार निराकरण करने के लिए जिला कारागृह के प्रभारी अधीक्षक को निर्देशित किया। इसके अलावा सचिव ने जिला
कारागृह में बंदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता, धारा 436ए के तहत जमानत का लाभ प्राप्त करने आदि के संबंध में विधिक जानकारी प्रदान की। रालसा, जयपुर की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना में जिला कारागृह में निरूद्ध दोषसिद्ध कैदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता के तहत अपील के संबंध में जानकारी दी। Hanumangarh News
ढाणी में घुसकर मां-बेटे पर किया हमला, कार छोड़ भागे