स्टेट नैटबॉल चैम्पियनशिप में जैसिका व दीक्षा ने जीता गोल्ड

Kharkhauda
Kharkhauda स्टेट नैटबॉल चैम्पियनशिप में जैसिका व दीक्षा ने जीता गोल्ड

खरखौदा, सच कहूं/हेमंत कुमार।17वीं सब जूनियर स्टेट नेटबॉल चैम्पियनशिप जो कि कलिंगा, भिवानी में आयोजित कि गई थी। जिसमें प्रताप स्कूल की जैसिका व दीक्षा ने स्वर्ण पदक व लड़कों में लोकेश व नैतिक ने ब्राँज मैडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। । विजेता खिलाड़ी जैसिका, दीक्षा व वृंदा पाराशर का चयन नेशनल कैंप के लिए हुआ है। स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया , प्राचार्या दया दहिया, नैटबाल कोच संसार दहिया, नेशनल बॉक्सिंग मैडलिस्ट प्रशांत दहिया व ललित पाराशर ने स्वागत किया। नैटबाल कोच संसार दहिया ने बताया कि चयनित खिलाड़ी कैंप व चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करके पदक प्राप्त कर प्रदेश व विद्यालय का नाम रोशन कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here