हनुमानगढ़। तीन व्यक्तियों ने रात्रि को लाठी-डंडों से लैस होकर ढाणी में घुसकर मां-बेटे के साथ मारपीट की। इससे मां-बेटे के चोटें लगी। गांव के लोगों के आने पर हमलावर अपनी कार छोडक़र भाग गए। इस संबंध में गोलूवाला पुलिस थाना में दो नामजद व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार सतनाम सिंह (24) पुत्र सुखदेव सिंह निवासी चक 1 एचडीपी ढाणी, रोही हरदयालपुरा ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि 15 दिसम्बर को वह व उसकी माता कर्मजीत कौर (48) खाना खाकर सो गए। Hanumangarh News
दो नामजद व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रात्रि करीब 10 बजे जितेन्द्र सिंह पुत्र जगजीत सिंह, रघुवीर निवासी भोलेवाला व दो अन्य व्यक्ति उन्हें मारने की नियत से ढाणी में आए। ढाणी में आते ही उससे व उसकी माता के साथ झगड़ा व गाली-गलौज करने लगे। उसकी माता ने विरोध किया तो तीनों ने हमला करते हुए लाठी-डंडों से वार किए। मारपीट के दौरान उसके व उसकी माता के सिर में चोट लगी। शोर मचाया तो हरदीप सिंह वगैरा आ गए। Hanumangarh News
इन्हें देखकर जितेन्द्र वगैरा एचडीपी नहर की तरफ भाग गए। गांव के लोगों ने घेरा देकर उनको रोकना चाहा तो वे एचडीपी नहर के पास अपनी कार नम्बर आरजे 16 सीए 0685 छोडक़र भाग गए। उसने अपनी माता का गोलूवाला के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया। सतनाम सिंह के अनुसार जितेन्द्र सिंह वगैरा गुंडा प्रवृत्ति के हैं। उन्हें इन लोगों से जानमाल का खतरा बना है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश एएसआई धर्मपाल को सौंपी है।
कीटनाशक दवा गटकने वाली विवाहिता की मौत