Voter ID Card: मतदाता सूची को लेकर 23 तक दर्ज करवाएं आपत्ति

Voter ID Card

Voter list Update: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। राज्य चुनाव आयोग के निदेर्शानुसार नगर परिषद सरसा के सभी 32 वार्डों की प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन मंगलवार को कर दिया गया है। इन मतदाता सूचियों पर 23 दिसंबर तक दावे/आपत्तियां प्राप्त की जानी हैं जिनके लिए कार्यालय नगर परिषद सरसा में कमरा नंबर 21 निर्धारित किया गया है। नगर परिषद सरसा के रिवाइजिंग अथॉरिटी एवं एसडीएम राजेंद्र कुमारने बताया कि नागरिक मतदाता सूची नगर परिषद सरसा की वेबसाइट एमसीसरसाडॉटजीओवीडॉटइन व जिला प्रशासन की वेबसाइट सरसाडॉटजीओवीडॉटइन पर देख सकते है। इसके अतिरिक्त कार्यालय उपायुक्त सरसा, कार्यालय रिवाईजिंग अथॉरिटी नगरपरिषद सरसा एवं उपमंडल अधिकारी (ना0), सरसा व नगर परिषद कार्यालय के कमरा नंबर 21 में भी मतदाता सूची का अवलोकन कर सकते है। Voter ID Card

नरेश कोचर इन्सां बने स्टील्स एंड फर्नीचर एसोसिएशन के प्रधान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here