रतिया (सच कहूँ/तरसेम सैनी/शामवीर)। Ratia News: जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से नहरी पेयजल की पाइप लाइन बिछाने को लेकर वार्ड 1 में सिटी थाना से लेकर पीर खाना तक उखाड़ी गई गली में अब विभाग ने खुदाई करवाकर पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है। समस्या को लेकर सच कहूं में समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया थ। काम शुरू होने से वार्डवासियों ने राहत की सांस ली है। Fatehabad News
वार्डवासियों ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा नहर पानी के लिए पाइप लाइन डालने को लेकर वार्ड 1 में सिटी थाना से लेकर पीर खाना तक गली में लगी हुई इंटरलॉक आदि को उखाड़कर गली में रखा गया था। लोागें का कहना है कि गली को उखाडऩे के बाद लंबे समय तक न तो गली में कोई खुदाई की गई और न ही पाइप बिछाने को लेकर कोई कार्रवाई की गई थी। उखाड़ी गई गली के कारण लोगों का गली से गुजरना तक मुश्किल हो गया था। Fatehabad News
लोगों की इस समस्या को पिछले दिनों सच कहूं में प्रकाशित किया गया किया गया था। जिसके बाद अब गली में पाइप लाइन बिछाने को लेकर खुदाई कार्र्य शुरू करवा दिया गया है। कार्य शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है।
यह भी पढ़ें:– किराए पर टैक्सी लेकर करते थे लूटपाट, 9 गिरफ्तार