Yamuna Expressway Accident: तेज रफ्तार का कहर, चार लोगों की मौत

Agra Accident News
Yamuna Expressway Accident: तेज रफ्तार का कहर, चार लोगों की मौत

Yamuna Expressway Accident: आगरा (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में आगरा के खंदौली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर रात हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे के 161वें किलोमीटर पर देर रात करीब डेढ़ बजे ट्रक और कैंटर में भिड़ंत हो गई, जिससे कैंटर एक्सप्रेस-वे के बीच रास्ते में खड़ी हो गई। Agra Accident News

पीछे से आई एक अन्य कार ने लोगों को रौंद दिया | Agra Accident News

इस दौरान पीछे से आ रही कार रुकी और उसमें सवार उतरकर कैंटर गाड़ी के चालक और क्लीनर का हाल-चाल जानने लगे। इस बीच पीछे से आई एक अन्य कार ने सड़क पर खड़े लोगों को रौंद दिया। इसमें चार की मौके पर मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

कहा जा रहा है कि ट्रक और टैंकर में टक्कर होने से आगरा से नोएडा की तरफ जाने वाले मार्ग बंद हो गया था। पीछे से आ रही कार के चालक ने रास्ते में टैंकर और ट्रक खड़े होने पर ब्रेक लगाए। कार से चार लोग उतरे और ट्रक में फंसे लोगों की मदद करने के लिए पहुंचे। इसी दौरान आगरा से नोएडा की तरफ आ रही तेज स्पीड कार ने ट्रक चालक को बाहर निकालने के लिए खड़े कार सवार लोगों को चपेट में ले लिया। Agra Accident News

Income Tax Department Raid: मेरठ के इस बड़े बिल्डर्स पर डाली आयकर विभाग ने रेड! खंगाले कई ठिकाने!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here