Winter Vacation in up 2024: यूपी में कब शुरू होगा विंटर ब्रेक? जानें इन राज्यों की भी छुट्टी की डेट

Winter Vacation in up 2024
Winter Vacation in up 2024: यूपी में कब शुरू होगा विंटर ब्रेक? जानें इन राज्यों की भी छुट्टी की डेट

मुज्फरनगर (सच कहूँ/अनु सैनी)।  Winter Vacation in up 2024: सर्दी शुरू हो चुकी है, और सर्दी के इस मौसम आने वाले समय में देश के कई हिस्से में कड़ाके की ठंड भी पढ़ने वाली है पहाड़ों और बर्फबारी का आगाज भी हो चुका है और मैदानी इलाकों में बारिश की वजह से तापमान और भी गिरने वाला है। ऐसे में कड़ाके की सर्दी से पहले पेरेंट्स को अपने छोटे-छोटे बच्चों की फिक्र सताने लगती है। कुछ पेरेंट्स को इस बात की फिक्र रहती है कि बच्चों का स्कूली विंटर ब्रेक कब शुरू होगा।

वैसे थे आमतौर पर हर साल विंटर ब्रेक 25 दिसंबर से शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि यह ब्रेक 25 दिसंबर से पहले ही शुरू हो जाएगा। क्योंकि कहा जा रहा है कि इस बार कड़ाके की ठंड 25 दिसंबर से पहले या उसके आसपास शुरू हो जाएंगी। देश भर के कहीं राज्यों में दिसंबर के लिए स्कूल की छुट्टियों की घोषणा कर दी है जिसमें अधिकांश स्कूल इस महीने के आखिर में बंद हो रहे हैं।

इन राज्यों में होगा विंटर ब्रेक | Winter Vacation in up 2024

दरअसल स्कूलों का विंटर ब्रेक दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड जैसे राज्यों में घोषित किया जाता है। इन राज्य में ठंड की वजह से दिसंबर के आखिर में या फिर जनवरी की शुरूआत में विंटर ब्रेक घोषित किया जाता है। इन राज्यों में विंटर ब्रेक इसलिए घोषित किया जाएगा ताकि छात्र उस कड़ाके की सर्दियों से बच सके। आमतौर पर यह ब्रेक 7 से 10 तक के क्लास के बच्चों के लिए घोषित किया जाता है।

दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भी अभी विंटर ब्रेक घोषित नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि दिल्ली में जनवरी के पहले हफ्ते में स्कूलों की छुट्टियां घोषित हो जाएगी। दिल्ली सरकार ने विंटर ब्रेक का पूरा रोड मैप तैयार कर लिया है, जानकारी के मुताबिक सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी 2025 से शुरू होगा और 15 जनवरी तक की ये छुट्टियां रहने की संभावना, हालांकि इन तारीख में बदलाव की संभावना भी है। पेरेंट्स को यह सलाह दी जाती है कि वे छुट्टियों के ब्रेक के बारे में जानने के लिए स्कूली अधिकारियों से संपर्क करें।

उत्तर प्रदेश: यूपी में भी अभी तक शीतकालीन अवकाश घोषित नहीं हुआ है। उत्तर प्रदेश के स्कूलों में दिसंबर से आखिरी सप्ताह में शीतकालीन अवकाश होता है। जो जनवरी के पहले सप्ताह तक चलता है। जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां रहेंगी। Winter Vacation in up 2024

राजस्थान में कब शुरू होगी छुट्टियां?

बता दें कि राजस्थान में अभी अर्द्ध वार्षिक परीक्षा जारी है। इन एग्जाम के खत्म होने के बाद ही विंटर ब्रेक की घोषणा की जाएगी। राजस्थान में भी अनुमान यहीं लगाया जा रहा है कि सर्दियों की छुट्टियां 25 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी 2025 तक रह सकती है। सही डेट शिक्षा विभाग के द्वारा जल्द ही घोषित की जाएगी।

बिहार में भी जल्द पड़ेगी सर्दियों की छुट्टियां

बिहार में भी अभी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन जल्द भी इन तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक बिहार में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रहने की संभावना है। हालांकि मौसम के अनुकूल इन तारीखों में बदलाव भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:– Srinagar Weather: श्रीनगर का न्यूनतम तापमान शून्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here