मुंबई (एजेंसी)। Share Market: चीन और यूरोप के कमजोर आर्थिक आंकड़ों तथा बॉन्ड के बढ़ते प्रतिफल से इक्विटी मूल्यांकन को मिल रही चुनौती के बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति बैठक में ब्याज दर पर होने वाले निर्णय को लेकर आशंकित विश्व बाजार में आई गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर यूटिलिटीज, धातु, तेल एवं गैस और टेक समेत तेरह समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार गिरकर बंद हुआ। Stock Market
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 384.55 अंक का गोता लगाकर 81,748.57 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 100.05 अंक की गिरावट लेकर 24,668.25 अंक रह गया। हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.73 प्रतिशत की छलांग लगाकर 48,126.66 अंक और स्मॉलकैप 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,227.62 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4240 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2346 में लिवाली जबकि 1796 में बिकवाली हुई वहीं 98 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 40 कंपनियां लाल जबकि नौ हरे निशान पर रहीं वहीं एक के भाव स्थिर रहे। Stock Market
बीएसई के 13 समूहों में बिकवाली जबकि अन्य में लिवाली हुई। इस दौरान कमोडिटीज 0.40, ऊर्जा 0.53, एफएमसीजी 0.26, आईटी 0.61, दूरसंचार 0.51, यूटिलिटीज 0.63, बैंकिंग 0.02, धातु 0.95, तेल एवं गैस 0.75, पावर 0.17, टेक 0.82, सर्विसेज 0.49 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 0.74 प्रतिशत टूट गए। अंतर्राष्ट्रीय बाजार का रुझान भी नकारात्मक रहा। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 0.35, जर्मनी का डैक्स 0.42, जापान का निक्केई 0.03, हांगकांग का हैंगसेंग 0.88 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.16 प्रतिशत लुढ़क गया। Stock Market
यह भी पढ़ें:– लघु सचिवालय बिलासपुर के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन