Mayotte News: ममौदज़ौ (एजेंसी)। फ्रांस के द्वीपसमूह मायोट में शक्तिशाली तूफान ‘चिडो’ के कहर से मरने वालों की संख्या बढ़कर करीब एक हजार हो सकती है। स्काई न्यूज ने मायोट प्रीफेक्ट फ्रैंकोइस-जेवियर ब्यूविले के हवाले से सोमवार को कहा कि मुझे लगता है कि शक्तिशाली तूफान में मरने वालों की संख्या सैकड़ों है और यह एक हजार के करीब पहुंच सकती है। Cyclone Chido News
उन्होंने कहा कि इस समय पीड़ितों की सही संख्या का पता लगाना ‘बेहद मुश्किल’ है। करीब 124 मील प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चलने वाले शक्तिशाली चक्रवात ने कोमोरोस, मेडागास्कर और मोजाम्बिक के द्वीपों को भी प्रभावित किया। उल्लेखनीय है कि यह द्वीपसमूह हिन्द महासागर में मेडागास्कर और मोजाम्बिक तट के बीच स्थित है। Cyclone Chido News
israeli Air Strike: गाजा में इजरायली हवाई हमला, 25 फिलिस्तीनी मारे गए